उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोईः रामलीला महोत्सव में दो सांडों की लड़ाई से मची अफरा-तफरी

उत्तर प्रदेश के हरदोई में रामलीला महोत्सव के आयोजन में दो सांडों की लड़ाई से लोगों में अफरा तफरी मच गई. इसके साथ ही प्रदेश सरकार के पशु आश्रय स्थलों के दावों की भी पोल खुल गई.

रामलीला महोत्सव हरदोई.

By

Published : Sep 30, 2019, 10:37 AM IST

हरदोईःप्रदेश सरकार ने जिला प्रशासन को आवारा गोवंश को पशु आश्रय स्थलों तक पहुंचाने के निर्देश दिए थे, लेकिन जिले में सरकार का ये निर्देश रविवार को हवा हवाई साबित होते दिखा. दरअसल जिले में आयोजित रामलीला महोत्सव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो आवारा सांड आपस में लड़ने लगे. मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह सांडों को वहां से भगाया.

रामलीला महोत्सव में दो सांडों की लड़ाई से मची अफरा-तफरी.

इसे भी पढ़ें-गाजीपुर: निराश्रित पशुओं को मिलेगा अब आशियाना, किसानों के भी आए अच्छे दिन

रामलीला महोत्सव में दो आवारा सांडों की लड़ाई से मची अफरा-तफरी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आवारा गोवंश की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को आवारा गोवंश को पशु आश्रय स्थलों तक पहुंचाने के निर्देश दिए थे. इस निर्देश की पोल जिले के नुमाइश मैदान में आयोजित रामलीला महोत्सव में खुल गई.

आयोजित रामलीला महोत्सव में दो आवारा सांड आपस में लड़ने लगे. आवारा गोवंश की इस लड़ाई के चलते सरकारी आयोजन में अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने सांडों को भगाया.

इस बारे में नगरपालिका का दावा है कि समय-समय पर आवारा गोवंश को पशु आश्रय स्थलों तक पहुंचाया जाता है लेकिन प्रशासन के दावों की पोल उस समय खुल गई जब अधिकारियों के सामने ही नुमाइश मैदान में आवारा गोवंशों के बीच संग्राम शुरू हो गया.

अभियान चलाकर शहर में आवारा गोवंश को पशु आश्रय स्थल तक पहुंचाया जाता हैं लेकिन कुछ सांड रह गए हैं, जिन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही इन्हें भी पकड़कर पशु आश्रय स्थलों तक पहुंचाया जाएगा.
-रविशंकर शुक्ला, नगर पालिका परिषद

ABOUT THE AUTHOR

...view details