हरदोईः जिले में मतदाता पुनरीक्षण के दौरान वोटर आईडी कार्ड बनवाने को लेकर पूर्व प्रधान और निवर्तमान प्रधान के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. आरोप है कि प्राथमिक विद्यालय में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण के कार्य के दौरान निवर्तमान ग्राम प्रधान फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनवा रहे थे. इसी दौरान दूसरे पक्ष के विरोध करने पर निवर्तमान प्रधान और उसके समर्थकों ने हमला कर दिया. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान दोनों ओर से कई लोग घायल हुए हैं.
वोटर आईडी बनवाने के दौरान मारपीट मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
वर्तमान प्रधान और पूर्व प्रधान के समर्थकों के बीच हुई मारपीट में कई लोग घायल हुए हैं. मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
वोटर आईडी कार्ड में फर्जीवाड़े का आरोप क्या है पूरा मामला
मारपीट का मामला हरदोई जिले के थाना सांडी इलाके के सखेड़ा गांव का है. दरअसल, ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर 2 जनवरी को गांव में मतदाता पुनरीक्षण का कार्य चल रहा था. सखेड़ा गांव के प्राथमिक विद्यालय में महिला बीएलओ लोगों के वोटर आईडी कार्ड बना रही थी. आरोप है कि इस दौरान निवर्तमान ग्राम प्रधान मुदस्सिर अपने समर्थकों के फर्जी वोटर कार्ड बनवाने पहुंचे. जैसे ही इसकी सूचना पूर्व ग्राम प्रधान को पता चली, समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचकर उन्होंने इसका विरोध किया. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया, देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर हमला बोल दिया. जिसमें कई लोग घायल हो गये. मारपीट की इस घटना का किसी ने अपने मोबाइल में वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया.
पूर्व प्रधान और प्रधान के समर्थकों में झड़प जांच में जुटी पुलिस
मारपीट की इस घटना के बाद दोनों पक्षों ने स्थानीय थाने पर मारपीट को लेकर तहरीर दी है. पुलिस ने दोनों पक्ष की ओर से मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है. एएसपी कपिल देव सिंह ने बताया मारपीट के मामले की जांच की जा रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
फर्जी वोटर आईडी कार्ड को लेकर मारपीट