हरदोई:प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों का शैक्षिक स्तर आंकने के लिए जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों में एक परीक्षा आयोजित कराई गई थी. इसमें कक्षा 4 से कक्षा 8 तक के बच्चों ने हिस्सा लिया. इस परीक्षा में 11690 पास हुए.
शैक्षिक स्तर को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग चिंतित
परीक्षा में सभी बच्चों को ए, बी, सी और डी ग्रेड दिए जाने थे. विगत वर्ष हुई लर्निंग आउटकम परीक्षा में जिले भर के 2 लाख 72 हजार छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था. इनमें से 11690 छात्र ही परीक्षा में सफल हो सके और ए ग्रेड हासिल कर सके. वहीं बड़ी संख्या में छात्रों को बी, सी और डी ग्रेड में शामिल किया गया है. ऐसे में बच्चों के शैक्षिक स्तर को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग चिंतित है.