हरदोई: जिले में बारावफात के दिन बड़ी धूमधाम से जुलूस निकाला गया. इसी दिन इस्लामिक कैलेंडर हिजरी के मुताबिक पैगम्बर मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था. खास बात यह है कि जुलूस में विशेष समुदाय के पर्व के झण्डों के साथ ही तिरंगे भी भारी संख्या में देखने को मिले. जुलूस में करीब 4 हजार की संख्या में मुस्लिम समुदाय के बूढ़े से लेकर बच्चे तक शामिल रहे.
हरदोई में कायम रही कौमी एकता की मिसाल, तिरंगे के साथ निकला बारावफात का जुलूस - हरदोई में तिरंगे के साथ निकला बारावफात का जुलूस
उत्तर प्रदेश के पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर एक जुलूस निकाला गया. इस जुलूस में हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाग लेकर कौमी एकता की मिसाल पेश की.
तिरंगे के साथ निकला बारावफात का जुलूस.
कौमी एकता की मिसाल
हिन्दू समुदाय के लोगों ने भी जुलूस में शामिल होकर कौमी एकता की मिसाल कायम की. यह जुलूस शहर के मुन्नेमियां चौराहे से शुरू हुआ और पूरे शहर में इसका भ्रमण कराया गया.
जुलूस के आयोजक मोहम्मद हसीम ने बताया कि जिले में हम हिन्दू और मुस्लिम हमेशा से ही भाइयों की तरह रहे हैं. चाहे कुछ भी हो जाये हमारे शहर में हिंदुओं और मुसलमानों के त्योहारों को एक साथ मनाया गया है और मनाया जाता रहेगा.