उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोईः वेतन पुनरीक्षण को लेकर बैंक कर्मियों का प्रदर्शन, अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

यूपी के हरदोई जिले में गुरुवार को वेतन पुनरीक्षण की मांग को लेकर बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों ने यूनियन बैंक के बाहर प्रदर्शन किया. इनका कहना था कि मांगे पूरी न होने पर आगामी 1 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी.

etv bharat
बैंक कर्मचारी प्रदर्शन करते हुए.

By

Published : Feb 7, 2020, 10:59 AM IST

हरदोईः वेतन पुनरीक्षण की मांग को लेकर बैंक कर्मी 2 दिन की हड़ताल के बाद अब आगामी 3 दिन की हड़ताल की तैयारियों में जुट गए हैं. गुरुवार को कार्य दिवस की समाप्ति पर सभी बैंकों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने यूनियन बैंक के बाहर एकत्र होकर सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया. विगत 31 जनवरी और 1 फरवरी को 2 दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल बैंक कर्मी संगठन कर चुके हैं और अपने वेतन पुनरीक्षण की मांग को लेकर डटे हैं. बैंक कर्मचारियों ने मांगें पूरी होने पर 1 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की बात भी कही.

वेतन पुनरीक्षण की मांग को लेकर बैंक कर्मचारियों का प्रदर्शन.

दरअसल सरकार से वेतन पुनरीक्षण की मांग को लेकर बैंक कर्मी विगत 31 और 1 फरवरी को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल कर चुके हैं. बैंक कर्मियों ने मार्च महीने की 11, 12 और 13 तारीख को हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. उनका कहना है कि 3 दिन की हड़ताल से पहले पांच विभिन्न तिथियों पर वे लोग केंद्रीयकृत विरोध प्रदर्शन करेंगे और कैंडल मार्च भी निकालेंगे.

इसे भी पढ़ें- हरदोई: कोरोना वायरस के चलते चीन से लौटे दो लोगों की कराई जा रही स्क्रीनिंग

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के संयोजक आर के पांडेय ने बताया कि वेतन पुनरीक्षण की मांग को लेकर वे लोग विगत दिनों दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल कर चुके हैं. साथ ही कहा कि आगामी 11, 12 और 13 मार्च को तीन दिवसीय हड़ताल की जाएगी और इससे पहले क्षेत्रीय सांसद से मिलकर उन्हें ज्ञापन भी सौंपा जाएगा. वहीं सरकार द्वारा मांगे पूरी न होने पर 1 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की बात भी उन्होंने कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details