उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: वेतन वृद्धि की मांग को लेकर बैंक कर्मियों ने किया प्रदर्शन

यूपी के हरदोई में बैंक कर्मचारियों ने वेतन वृद्धि को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. पूरे दिन बैंक कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर काम किया.

etv bharat
हड़ताल पर बैंक कर्मचारी

By

Published : Feb 17, 2020, 11:33 PM IST

हरदोई: जिले में वेतन वृद्धि की मांग को लेकर आंदोलित बैंक कर्मियों ने सोमवार को पूरे दिन काला फीता बांधकर कार्य किया और कार्य दिवस की समाप्ति पर बैंक कर्मियों ने इंडियन बैंक के बाहर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की.

वेतन वृद्धि की मांग को लेकर बैंक कर्मियों ने किया प्रदर्शन.
  • वेतन पुनरीक्षण की मांग को लेकर आंदोलनरत बैंककर्मियों ने पूरे दिन काला फीता बांधकर कार्य किया.
  • कार्य दिवस की समाप्ति पर बैंककर्मियों ने इंडियन बैंक पर इकट्ठे होकर विरोध प्रदर्शन किया.
  • यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के बैनर तले हुए इस विरोध प्रदर्शन में राष्ट्रीयकृत बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे.

बैंक इंप्लाइज के जिला मंत्री राकेश पाण्डेय ने कहा कि बैंककर्मियों की वेतन वृद्धि जायज है. बैंककर्मी कड़ी मेहनत से कमाए गए मुनाफे में से एक वाजिब हिस्सा वेतन वृद्धि के रूप में चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बैंक कर्मियों की जो मांगे हैं उन्हें पूर्ण किया जाए. इसको लेकर वह दो दिवसीय हड़ताल कर चुके हैं और आने वाले समय में तीन दिवसीय हड़ताल पर जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें -मेरठ पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, कहा- बैंक की योजनाओं से मिलेगा किसानों को लाभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details