उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: क्लीनिक में चिकित्सक ने खुद को मारी गोली, जेब से मिला सुसाइड नोट! - सुसाइड नोट में धोखा देने की बात

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक बीएएमएस डॉक्टर का उसके ही क्लीनिक में गोली लगा शव मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाशी ली तो डॉक्टर की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया.

मृतक डॉक्टर विवेक दिवाकर.

By

Published : Oct 20, 2019, 5:41 PM IST

Updated : Oct 20, 2019, 6:13 PM IST

हरदोई:जिले में पाली कस्बे के प्रतिष्ठित डॉक्टर भूरे के बेटे डॉक्टर विवेक दिवाकर का शव उसके ही क्लीनिक में गोली लगा पाया गया. विवेक अपने मकान के निचले हिस्से में क्लीनिक चलाते थे. वहीं ऊपरी हिस्से में रहने वाले लोगों ने जब गोली की आवाज सुनी तब नीचे पहुंचे तो वहां डॉक्टर विवेक का गोली लगा हुआ शव पड़ा था.

डॉक्टर का क्लीनिक में गोली लगा शव मिला.

मृतक की जेब से मिला सुसाइड नोट
मामले कि जानकारी मिलते ही आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाशी ली तो डॉक्टर की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया. इसमें विवेक ने अपनी मौत का जिम्मेदार अपने एक दोस्त को बताया है.

पुलिस के मुताबिक सुसाइड नोट में धोखा देने की बात लिखी गई है. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर फॉरेंसिक विभाग की टीम और पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. पुलिस अधिकारी ने बताया है कि मौके से वहां पर कोई भी हथियार बरामद नहीं हुआ है.

इसे भी पढ़ें:- कमलेश तिवारी हत्याकांड: BJP विधायक ने अपनी ही सरकार पर लगाया आरोप

मृतक डॉक्टर विवेक का शव उनके क्लीनिक में बरामद हुआ है. मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपने ही दोस्त पर धोखा देने का आरोप लगाया है. मृतक की गोली लगने से मौत हुई है उसके शव के पास कोई असलहा बरामद नहीं हुआ है. इन सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य पाए जाएंगे उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.
-के. जी. सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Oct 20, 2019, 6:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details