हरदोईः पिहानी क्षेत्र के रहने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ता की सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बाइक से बेटी के घर जा रहे थे, उसी दौरान सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई.
यह दर्दनाक हादसा कोतवाली शहर इलाके के बावन रोड का है. कोतवाली पिहानी इलाके के मिश्राना मोहल्ला के रहने वाले सत्तन जोशी (40) रविवार को बाइक से फर्रुखाबाद में अपनी बेटी का घर उसकी विदाई करवाने के लिए जा रहे थे. पॉलिटेक्निक के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि सत्तन जोशी की मौके पर ही मौत हो गई.
हरदोई में सड़क हादसे में बजरंग दल के नगर संयोजक की मौत. घटनास्थल से ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं दुर्घटना को अंजाम देने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश की जा रही है. मृतक सत्तन जोशी के परिवार में चार बेटियां और एक बेटा है घर के मुखिया की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
पढ़ेंः-हरदोई: भाकियू के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का किया घेराव
सत्तन जोशी बजरंग दल के नगर संयोजक थे और अपनी बेटी के यहां बाइक से जा रहे थे. रास्ते में ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से उनकी मौत हो गई है. उनके परिवार में चार बेटियां और एक बेटा है. हम मांग करते हैं कि सरकार उनके परिवार को पचास लाख रुपये सहायता राशि दे, जिससे इनके परिवार का जीवन-यापन हो सके.
-विमलेश दीक्षित, भाजपा नेता