उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई जिला अस्पताल में मरीजों को नहीं मिल रहा स्ट्रेचर, गोद में लेकर घूमने को मजबूर तीमारदार - सीडीओ डॉ. एसके रावत

यूपी के हरदोई जिला अस्पताल परिसर की एक तस्वीर सामने आई है. तस्वीर में तीमारदार अपने मरीजों को गोद में अस्पताल से बाहर लाते दिख रहे है. अस्पताल में मरीजों को स्ट्रेचर की सुविधा नहीं मिल पाई. सीडीओ का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी. लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

हरदोई जिला अस्पताल.
हरदोई जिला अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल.

By

Published : Mar 14, 2020, 2:06 AM IST

हरदोई: जिले में स्वास्थ्य विभाग की बदहाली की तस्वीरें सामने आई हैं. यहां मरीजों को स्ट्रेचर तक नसीब नहीं हो पा रहा है. आलम यह है कि स्ट्रेचर के अभाव में मरीज के परिजन उन्हें गोद में ही लेकर अस्पताल से बाहर आ-जा रहे हैं. स्वास्थ्य महकमे के अफसरों ने इस मामले में स्वास्थ्यकर्मियों का बचाव किया है. उन्होंने इस मामले में जांच की बात कही है.

हरदोई जिला अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल.

हरदोई जिला अस्पताल परिसर एक तस्वार सामने आई है. तस्वीरों में तीमारदार अपने मरीजों को गोद में लेकर अस्पताल परिसर के बाहर जाते हुए दिख रहे हैं. इसमें एक युवक अपनी मां को गोद में लेकर जाता दिख रहा है. वहीं दूसरा युवक अपनी बहन को गोद में लेकर जा रहा है. ये लोग अपने परिजनों का इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल परिसर आए थे. यहां उन्हें इलाज तो मिला, लेकिन घर जाने के लिए स्ट्रेचर नहीं मिला. इसके बाद तीमारदार गोद में ही अपने मरीज को उठाकर चल पड़े.

इसे भी पढ़ें:-उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना के 11 मरीजों की पुष्टि हुई

आपको बता दें कि जिला अस्पताल परिसर में रोगी सहायता केंद्र का निर्माण किया गया है, ताकि अस्पताल से वार्ड तक मरीज को स्ट्रेचर पर पहुंचाया जा सके. सात ही वार्ड से बाहर तक उसे स्ट्रेचर से लाया जा सके.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके रावत ने बताया कि यह वीडियो जिला अस्पताल का हैं. तीमारदार अपने मरीज को गोद में लेकर जा रहे हैं, उन्हें इलाज मिल गया है. इस मामले में जांच कराई जा रही है कि उन्हें स्ट्रेचर नहीं मिल पाया. अगर किसी की लापरवाही पाई जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details