हरदोई: जिले में स्वास्थ्य विभाग की बदहाली की तस्वीरें सामने आई हैं. यहां मरीजों को स्ट्रेचर तक नसीब नहीं हो पा रहा है. आलम यह है कि स्ट्रेचर के अभाव में मरीज के परिजन उन्हें गोद में ही लेकर अस्पताल से बाहर आ-जा रहे हैं. स्वास्थ्य महकमे के अफसरों ने इस मामले में स्वास्थ्यकर्मियों का बचाव किया है. उन्होंने इस मामले में जांच की बात कही है.
हरदोई जिला अस्पताल परिसर एक तस्वार सामने आई है. तस्वीरों में तीमारदार अपने मरीजों को गोद में लेकर अस्पताल परिसर के बाहर जाते हुए दिख रहे हैं. इसमें एक युवक अपनी मां को गोद में लेकर जाता दिख रहा है. वहीं दूसरा युवक अपनी बहन को गोद में लेकर जा रहा है. ये लोग अपने परिजनों का इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल परिसर आए थे. यहां उन्हें इलाज तो मिला, लेकिन घर जाने के लिए स्ट्रेचर नहीं मिला. इसके बाद तीमारदार गोद में ही अपने मरीज को उठाकर चल पड़े.