उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: जिला महिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं का अंबार, बेसुध हुए जिम्मेदार - hardoi women district hospital

हरदोई में बना महिला जिला अस्पताल वर्तमान समय में अव्यवस्थाओं से घिरा हुआ है. यहां बने शिशु पालना गृह में जहां आया तक उपलब्ध नहीं है तो वहीं अस्पताल परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जबकि प्रशासन समाधान के नाम पर सिर्फ आश्वासन देने में लगा हुआ है.

जिला महिला अस्पताल सुविधाएं नदारद.

By

Published : Nov 17, 2019, 7:56 AM IST

हरदोई:महिला अस्पताल से आए दिन कभी मरीजों को इलाज न मिलना तो कभी डॉक्टरों की लापरवाही से मौत जैसे मामले आ रहे हैं. अस्पताल में मौजूद हेल्प डेस्क खाली पड़ा हुआ है और शिशु पालना गृह कबाड़ घर बना हुआ है. इस पर अस्पताल प्रशासन सिर्फ और सिर्फ समाधान का कोरा आश्वासन देने में लगा हुआ है.

जिला महिला अस्पताल सुविधाएं नदारद.

महिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं का अंबार
जिले का महिला अस्पताल अपनी लापरवाहियों को लेकर अब आए दिन चर्चाओं में रहने लगा है. हाल ही में यहां प्रमुख सचिव डिम्पल वर्मा ने निरीक्षण किया था, जिसमें तमाम खामियां भी सामने आईं थीं. प्रमुख सचिव ने यहां आने-जाने वाले सामान के ब्यौरे में हेर-फेर को लेकर और अस्पताल परिसर में पसरी गंदगी को लेकर जिम्मेदारों को फटकार भी लगाई थी.

इसे भी पढ़ें:- हरदोई में भाजपा का कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन, कहा- राहुल गांधी मांगें माफी

बंद पड़ा है हेल्प डेस्क
प्रमुख सचिव ने लचर प्रबंधन को दुरुस्त करने के भी निर्देश जारी किए थे. इसके बावजूद भी आज यहां मौजूद हेल्प डेस्क विगत लंबे समय से बंद पड़ी हुई है. हेल्प डेस्क से अस्पताल में आने जाने वाले मरीजों को अस्पताल के संबंध में तमाम सूचनाएं प्राप्त होती हैं, लेकिन इस महिला अस्पताल में एक भी हेल्प डेस्क संचालित नहीं है.

यहां मौजूद शिशु पालना गृह भी अस्पताल बनने के बाद से बदहाल पड़ा हुआ है. इसे नवजात शिशुओं के लिए बनाया जाता है, लेकिन इसकी हालात देखकर कोई भी यहां के पालने में अपने बच्चे को रखना लाजमी नहीं समझेगा. इतना ही नहीं यहां के शिशु पालना गृह में एक भी आया की तैनाती तक नहीं है और न ही लाइट और पंखे की व्यवस्था की गई है.

इसे भी पढ़ें:- हरदोई: धान क्रय केंद्र के औचक निरीक्षण में गायब मिले प्रभारी, डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण

हेल्प डेस्क पर ऑपरेटर की तैनाती है, लेकिन यहां बने शिशु पालना गृह में आज तक कोई लावारिस बच्चे को छोड़ कर गया नहीं है. आपके द्वारा यह बात संज्ञान में आई है तो हम मामले पर कार्रवाई करेंगे.
-राजेन्द्र सिंह, सीएमएस, जिला महिला अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details