हरदोईः जिले के अहरोरी ब्लॉक के नीर गांव में सड़क किनारे बने तीन कमरे पूर्व माध्यमिक विद्यालय नीर का भवन है. जहां करीब 290 बच्चे शिक्षा प्राप्त कर अपने उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं. इस विद्यालय की तस्वीर देख आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इन बच्चों के भविष्य को लेकर शिक्षा विभाग कितना सजग है. सड़क के किनारे बने इन तीन कमरों वाले विद्यालय के परिसर का कोई अता पता नहीं है. आलम ये है कि ये विद्यालय गांव की सड़क व घरों से मिलकर रह गया है.
विद्यालय के अंदर जर्जर भवन खतरे का सबब
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस विद्यालय में न ही बॉउंड्री वॉल है और न ही कोई गेट. ग्रामीणों के ट्रैक्टर-ट्रॉली से लेकर अन्य निजी वाहन भी स्कूल परिसर में ही खड़े रहते हैं. इसके अलावा विद्यालय के अंदर एक जर्जर भवन भी मौजूद है, जो बच्चों के लिए खतरे का सबब बना हुआ है. यह जर्जर भवन आवारा जानवरों के साथ ही जुआरियों व नशेड़ियों का अड्डा बना हुआ है, लेकिन जिम्मेदार इस विद्यालय की तरफ देखना भी नहीं चाहते.