उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोईः कांशीराम कॉलोनी के लोगों ने कहा, 'जीना है तो पानी खरीद के पीना है' - वाटर लाइन का पानी

हरदोई जिले की कांशीराम कॉलोनी के लोग इस दौरान तमाम समस्याओं से घिरे हुए हैं, लेकिन सबसे अहम और बड़ी समस्या दूषित जल की है. यहां के हज़ारों लोगों के घरों में वाटर लाइन का पानी पूरी तरह प्रदूषित आ रहा है.

etv bharat
काशीराम कॉलोनी हरदोई

By

Published : Dec 11, 2019, 7:39 AM IST

हरदोईः जिले में मौजूद मायावती का ड्रीम प्रोजेक्ट कांशीराम कॉलोनी इस दौरान तमाम समस्याओं के घेरे में आ चुका है. यहां चारों तरफ व्याप्त गंदगी और दूषित जल के कारण लोग तमाम तरह की संक्रमित बीमारियों की चपेट में भी आने लगे हैं. लोगों का कहना है कि पानी से इतनी बदबू आती है कि पीना तो दूर नहाने का भी मन नहीं करता.

स्थानीय लोगों से बात करने पर उन्होंने बताया कि अगर जीना है, तो पानी खरीद के पीना है. तो कुछ मांओं के दिल का दर्द छलक उठा और उन्होंने अपने बच्चों के बीमार हो जाने की बात कही. वहीं कुछ ने सीवर के पानी आने की बात कही. लोगों ने बताया कि कई बार शिकायत भी की गई लेकिन जिम्मेदार अफसरान इस समस्या को गंभीरता से नहीं लेते हैं.

काशीराम कॉलोनी की बदहाल स्थिति.
यहां पेय जल से लेकर साफ-सफाई जैसी तमाम मूलभूत समस्याएं विगत कई वर्षों से बनी हुई हैं. कॉलोनी में मौजूद पानी की टंकी की विगत लंबे समय से सफाई न होने से इसमें आने वाला पानी भी दूषित हो गया है, तो कहीं लीकेज होने से इस पानी में सीवर का पानी भी यदा कदा आ ही जाता है.लोगों ने कहा कि वाटर लाइन में आने वाले पानी में कीड़े निकलने के साथ ही इसमें सीवर सिल्ट की बदबू भी आती है.


ईटीवी की टीम ने जब इलाके का जायजा लिया तो हालात दयनीय थे. कैमरे के सामने आते ही लोगों ने अपनी समस्याओं का बखान करना शुरू कर दिया. इलाके के लोगों ने बताया की इस गंदे पानी के कारण आये दिन हमारे बच्चे और परिजन बीमार हो जाते हैं.इस कॉलोनी में करीब छह से सात हजार परिवार मौजूद हैं और इन सभी की समस्याएं एक सी ही हैं.

यहां आने वाले दूषित जल की समस्या एक या दो महीने से नहीं बल्कि पुछले सात वर्षों से बनी हुई है. मायावती ने अपने कार्यकाल में इन गरीबों को रहने के लिए घर तो मुहैया करा दिए थे, लेकिन इन गरीबों को दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं को कोई भी मुहैया नहीं करवा पाया.


इस मामले को गंभीरता से लिया गया है, नगर पालिका ईओ द्वारा सोमवार इलाके के वृहद सफाई की जाएगी. पानी की टंकियों को प्रेशर द्वारा ठीक ढ़ंग सफाई करवाया जाएगा. इस मामले में नगर पालिका से बात हो चुकी है.
-गजेंद्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details