हरदोई:प्रजनन स्वास्थ्य एवं गर्भ समापन सेवाओं को मजबूत करने के लिए जिले में एक जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में सुरक्षित गर्भपात के विषय में महिलाओं को जागरूक किया गया. उन्हें बताया गया कि हमेशा गर्भ समापन कराने के लिए प्रशिक्षित चिकित्सकों की सलाह लेनी चाहिए और प्रशिक्षित चिकित्सकों से ही गर्भ समापन कराना चाहिए.
असुरक्षित गर्भपात को लेकर जागरूकता अभियान
- असुरक्षित गर्भपात के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सिद्धार्थ होटल में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.
- जानकारी के अभाव में गर्भवती महिलाओं की अप्रशिक्षित डॉक्टरों से गर्भ समापन कराने के चलते मृत्यु हो जाती है.
- कार्यशाला की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने की और सभी को डॉक्टरों से सलाह लेने की सीख दी.
- असुरक्षित गर्भपात के चलते भारत में हर दो घंटे में एक महिला की मृत्यु हो जाती है.
- यह समस्या अधिकतर ग्रामीण इलाके में पाई जाती है, जहां अज्ञानता बस लोग इलाज नहीं कराते हैं.