हरदोई: जिले में एड्स रोगियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. एड्स रोगियों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय बनी हुई है. हालांकि समय-समय पर एड्स को लेकर काउंसलिंग की जाती है और लोगों को इलाज भी दिया जाता है, लेकिन इसके बावजूद भी आंकड़ों में लगातार वृद्धि हो रही है. एड्स दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें एड्स के रोगियों की भर्ती संख्या पर चिंता व्यक्त की गई. साथ ही इस मौके पर एड्स से बचाव के तौर तरीके भी बताए गए. इसके साथ ही कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों ने शिरकत की.
एड्स को लेकर लगातार अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाता है
जिला महिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सबीहा खातून और अपर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर अमरजीत सिंह अजमानी ने मौजूद लोगों को एड्स के बारे में जानकारी दी और एड्स से बचाव के तरीके बताए. इस दौरान उन्होंने मौजूद लोगों को बताया गया कि एड्स ऐसा रोग है जो असुरक्षित यौन संबंध बनाने से होता है. साथ ही संक्रमण के द्वारा भी यह रोग हो जाता है, इसलिए सुरक्षित तरीके से यौन संबंध बनाएं और संक्रमण से बचें, जिससे एड्स से बचा जा सकता है. एड्स एक जानलेवा बीमारी है, इसीलिए सावधानी ही बचाव है.
वर्तमान समय में रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. 2002 से एड्स को लेकर अभियान चलाया गया, जिसके तहत जनपद में लोगों की लगातार काउंसलिंग की जाती है. साथ ही एड्स रोगियों को भी नियमित दवाइयां प्रदान की जाती हैं और उन्हें भी जागरूक किया जाता है, ताकि एड्स रोगियों की संख्या न बढ़े. दरअसल जनपद में जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,संडीला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलग्राम में काउंसलर के द्वारा काउंसलिंग की जाती है और जांच भी की जाती है.