उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, महिला इंस्पेक्टर सस्पेंड - हरदोई में महिला इंस्पेक्टर सस्पेंड

हरदोई जिले में महिला थानाध्यक्ष के रिश्वत मांगने का एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मामले का संज्ञान लेते हुए महिला एसओ को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.

हरदोई
हरदोई

By

Published : Mar 1, 2021, 9:15 PM IST

हरदोईःजिले में महिला थानाध्यक्ष के रिश्वत मांगने का एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मामले का संज्ञान लेते हुए महिला एसओ को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.

रिश्वतखोरी की शिकायतें
हरदोई जिले में इन दिनों एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें महिला इंस्पेक्टर के रिश्वत मांगने की बातचीत है. यह ऑडियो महिला एसओ सुधा सिंह का बताया जा रहा है. इस मामले का संज्ञान लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने एसओ सुधा सिंह को सस्पेंड कर दिया है.

ये हैं चर्चे
जिले में चर्चा है कि महिला एसओ सुधा सिंह के खिलाफ रिश्वत खोरी की तमाम शिकायतें पूर्व से ही आ रही थीं लेकिन कोई सबूत न होने के कारण वे बची हुई थीं. कुछ दिन पहले महिला थाने की इंस्पेक्टर किसी फरियादी महिला से थाने के अंदर रिश्वत मांग रही थीं और ये बोल रही थीं कि हमें भी ऊपर पैसा पहुंचाना पड़ता है तभी इस बातचीत को किसी ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

तुरंत कार्रवाई
ऑडियो वायरल होने की जानकारी जैसे ही एसपी हरदोई अनुराग वत्स को हुई वैसे ही उन्होंने महिला थाने की इंस्पेक्टर सुधा सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश जारी कर दिए. इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव ने मीडिया से रूबरू होकर पूरी जानकारी से अवगत कराया और निलंबन की पुष्टि भी की. उन्होंने कहा कि निलंबन के बाद अब इस पूरे मामले की गहनता से जांच कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details