उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई : सात साल के बालक के साथ कुकर्म, आरोपी गिरफ्तार - हरदोई में सात साल के मासूम के साथ कुकर्म

यूपी के हरदोई जिले में सात साल के बालक के साथ युवक ने कुकर्म की वारदाता को अंजाम दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक

By

Published : Feb 26, 2020, 7:52 PM IST

हरदोई:जिले में 7 साल के बालक के साथ कुकर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बारात में शामिल होने आए बालक के साथ बैंडबाजा बजाने वाले युवक ने कुकर्म की वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी बालक को बहला-फुसलाकर ले गया और उसके साथ कुकर्म की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जिले में मासूम के साथ कुकर्म.
  • जिले के कोतवाली क्षेत्र का मामला है.
  • सात साल के बालक के साथ बैंडबाजा बजाने वाले युवक ने कुकर्म की वारदात को अंजाम दिया.
  • पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है आरोपी बालक को बहला-फुसलाकर अपने साथ गांव के बाहर ले गया और उसके साथ कुकर्म की वारदात को अंजाम दिया. बालक के गायब होने के बाद उसकी खोजबीन की गई. कुछ देर बाद बालक के लौटने पर परिजनों ने जब उससे पूछताछ तो उसने अपने साथ हुई वारदात परिजनों को बताई, जिसके बाद परिजनों ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं बालक को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें: हरदोई में मामूली कहासुनी के बाद युवक को मारी गोली

कोतवाली देहात इलाके में एक गांव में बारात आई थी, एक बालक उसमें शरीक होने गया था. इस दौरान बैंडबाजा वाले एक युवक ने बालक को बहला-फुसलाकर गांव के बाहर ले जाकर उसके साथ कुकर्म की वारदात की. पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और बालक को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
-अमित कुमार, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details