उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गर्भवती महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास, मुकदमा दर्ज - हरदोई क्राइम खबर

हरदोई में एक गर्भवती महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया. पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत एसपी से की है. एसपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Apr 25, 2021, 3:59 AM IST

हरदोई: जिले में एक गर्भवती महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया. आरोप है कि महिला घर पर अकेली थी, तभी गांव का ही एक युवक उसके घर में घुस आया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. महिला के शोर मचाने पर उसके परिवारी जन मौके पर पहुंचे, जिन्हें देखकर युवक मौके से फरार हो गया. पीड़ित परिवार ने आरोपी युवक के घरवालों से शिकायत की तो उसके परिजनों ने उनको धमकाया. पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है. पुलिस अधीक्षक के आदेश पर स्थानीय थाने में आरोपी युवक के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.

क्या है मामला

मामला हरदोई जिले के थाना पाली इलाके के एक गांव का है. पीड़ित महिला का आरोप है कि महिला घर पर अकेली थी और उसका पति गेहूं की फसल काटने की खेत पर गया था. देर रात पड़ोस में रहने वाला सुधीर उसके घर में घुस आया और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. महिला के विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की. जिसके चलते वह घायल हो गई. पीड़ित के मुताबिक शोर मचाने पर उसकी सास और जेठानी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद आरोपी दीवार कूदकर भाग गया. पीड़िता जब आरोपी के घर शिकायत करने पहुंची तो उसकी मां और भाई ने उसे डराया धमकाया.

पीड़ित ने एसपी से की शिकायत

पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स की. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए. एसपी के आदेश पर इलाकाई पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मारपीट और दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच में जुटी है.

इसे भी पढ़ेें-युवती से दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो किया वायरल, गिरफ्तार

इस बारे में थानाध्यक्ष पाली राजेश कुमार राय ने बताया कि महिला ने आरोप लगाया है कि वह 8 माह की गर्भवती है, वह घर पर अकेली थी तभी गांव के एक युवक ने उसके घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास किया है. शोर मचाने पर परिजनों के पहुंचने जाने से युवक मौके से फरार हो गया, जिसके बाद वह शिकायत लेकर उसके घर पहुंची तो उसकी मां और भाई ने उसे धमकाया. इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. पूरे मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details