हरदोई: जिले में एक गर्भवती महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया. आरोप है कि महिला घर पर अकेली थी, तभी गांव का ही एक युवक उसके घर में घुस आया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. महिला के शोर मचाने पर उसके परिवारी जन मौके पर पहुंचे, जिन्हें देखकर युवक मौके से फरार हो गया. पीड़ित परिवार ने आरोपी युवक के घरवालों से शिकायत की तो उसके परिजनों ने उनको धमकाया. पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है. पुलिस अधीक्षक के आदेश पर स्थानीय थाने में आरोपी युवक के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.
क्या है मामला
मामला हरदोई जिले के थाना पाली इलाके के एक गांव का है. पीड़ित महिला का आरोप है कि महिला घर पर अकेली थी और उसका पति गेहूं की फसल काटने की खेत पर गया था. देर रात पड़ोस में रहने वाला सुधीर उसके घर में घुस आया और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. महिला के विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की. जिसके चलते वह घायल हो गई. पीड़ित के मुताबिक शोर मचाने पर उसकी सास और जेठानी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद आरोपी दीवार कूदकर भाग गया. पीड़िता जब आरोपी के घर शिकायत करने पहुंची तो उसकी मां और भाई ने उसे डराया धमकाया.