हरदोई: पुराने अपराधियों की निगरानी के लिए जिले की पुलिस द्वारा वेरिफिकेशन अभियान चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत वेरिफिकेशन के लिए अपराधी के घर गई पुलिस टीम पर हमले का मामला सामने आया है. वहीं अपराधियों के परिजनों ने पुसिसकर्मियों से अभद्रता भी की. इस मामले में दारोगा की तहरीर पर टॉप टेन अपराधी सहित 10 लोगों के खिलाफ पुलिस पार्टी पर हमला करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
पुलिस टीम पर हमले का मामला जिले के थाना बेहटा गोकुल इलाके का है. दरअसल पुराने अपराधियों की निगरानी के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत स्थानीय थाना इलाके के टॉप टेन अपराधी राकेश के घर मोहिद्दीनपुर गांव में पुलिस गई थी. जैसे ही दारोगा शिवराज सिंह और सिपाही निधान सिंह दोनों अपराधी के घर पहुंचे और अपराधी से पूछताछ की, उसने हाथापाई शुरू कर दी. साथ ही अपराधी के परिवार वाले भी आ गए और उन्होंने भी पुलिस से अभ्रदता की.