हरदोई: जिले में अपराधियों की संपत्ति कुर्क करने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी क्रम में मंगलवार को निप्पी जायसवाल नाम के एक अपराधी पर प्रशासन का हंटर चला. सदर एसडीएम और सीओ सिटी ने पुलिस बल के साथ जाकर उसकी संपत्ति कुर्क कर दी. कुर्क की हुई संपति की कीमत 50 लाख से भी अधिक की बताई जा रही है. उसके खिलाफ यह कार्रवाई जिला अधिकारी अविनाश कुमार के आदेशों पर की गई.
क्या था मामला
शातिर अपराधी विकास चंद्र जायसवाल उर्फ निप्पी पुत्र सुनील जायसवाल के ऊपर प्रशासन का हंटर चला. मूल रुप से निप्पी बघौली थाना क्षेत्र का रहने वाला है. जोकि विगत लंबे समय से कोतवाली शहर के रेलवे गंज इलाके में रह रहा था और आपराधिक कार्यों को अंजाम देने में लगा हुआ था. निप्पी के ऊपर मादक पदार्थो की बिक्री और गैंगस्टर एक्ट सहित अन्य तमाम धाराओं में मामले पंजीकृत हैं. चल रहे अभियान के तहत निप्पी जायसवाल के ऊपर संपत्ति कुर्क की कार्रवाई की गई. 14/1 की कार्रवाई के बाद जिले के अन्य अपराधी भी अब खौफ में आ गए हैं.
50 लाख से भी अधिक है कुर्क हुई संपति की कीमत