उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: कर्मचारियों के बाद सहायक अभियंताओं का कार्य बहिष्कार - हरदोई में सहायक अभियंताओं का कार्य बहिष्कार

यूपी के हरदोई में पीएफ घोटाले को लेकर कर्मचारियों के बाद अब सहायक अभियंताओं ने कार्य बहिष्कार कर आक्रोश व्यक्त किया. वहीं मांगें पूरी न होने की दशा में सरकार को अनिश्चितकालीन हड़ताल किये जाने की चेतावनी भी दी.

पीएफ घोटाले को लेकर सहायक अभियंताओं का प्रदर्शन.

By

Published : Nov 21, 2019, 12:16 PM IST

हरदोई: उत्तर प्रदेश ऊर्जा निगम में हुए करीब हजारों करोड़ के पीएफ घोटाले को लेकर जिले में बिजली कर्मचारियों के बाद अब सहायक अभियंताओं ने कार्य बहिष्कार कर आक्रोश व्यक्त किया.

पीएफ घोटाले को लेकर सहायक अभियंताओं का प्रदर्शन.
बुधवार को आशानगर बिजली उपकेंद्र में सहायक अभियंताओं ने राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया और अपनी एकजुटता का नमूना पेश किया. वहींं, भविष्य में मांगे पूरी न होने की दशा में बड़ा प्रदर्शन कर अनिश्चितकालीन हड़ताल किये जाने की चेतावनी भी दी.

यह भी पढे: काशी विद्यापीठ में छात्रों के दो गुटों में जमकर हुआ पथराव, सिगरा इंस्‍पेक्‍टर घायल

संगठन के अध्यक्ष हंसराज सिंह का कहना है कि घोटाले में लिप्त पाए जाने वालों की सूची तैयार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. घोटाले की रकम को उसके सही हकदार कर्मचारियों और अधिकारियों तक पहुंचाया जाए. सरकार एक श्वेत पत्र जारी कर यह सुनश्चित करें कि हमारा पैसा सुरक्षित है. जबतक हमारी ये मांग पूरी नहीं होती है तबतक हम प्रदर्शन करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details