हरदोई : अपराध पर नियंत्रण लगाने और अपराध मुक्त प्रदेश की मुहिम के चलते फरार चल रहे अपराधियों की धड़-पकड़ तेजी से जारी है. इसी क्रम में हरदोई पुलिस को भी एक बड़ी सफलता मिली है. उत्तराखंड में अपने तीन साथियों के साथ लूट कर चार मासूम लोगों को मौत के घाट उतारने वाला एक अन्य अपराधी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
एसटीएफ की सूचना पर हरदोई के कछौना थाना क्षेत्र से सचिन सक्सेना नाम के इस कुख्यात अपराधी को धर दबोचा गया. मौके से भागने की नियत से शातिर ने पुलिस पर पिस्टल से कई फायर भी झोंका लेकिन मुठभेड़ में पुलिस के आगे ये दुर्दांत अपराधी टिक न सका और घुटने टेक दिया. शुक्रवार को एसपी राजेश द्विवेदी ने इस पूरे मामले का खुलासा कर अपराधी को जेल भेजने का काम किया है.
इसे भी पढे़ंःयूपी का माफिया राज: पूर्वांचल का वो खूंखार माफिया जो 9 गोली लगने के बाद मुर्दाघर से बाहर आया जिंदा
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में सर्राफा व्यापारी के घर और दुकान में लूट करने के उद्देश्य से चार शातिर अपराधियों ने दो भाइयों सहित उनकी पत्नियों को मौत के घाट उतार दिया था. यही नहीं, उनके घर से 40 हजार रुपये की लूट कर फरार हो गए थे हालांकि इनमें से तीन की गिरफ्तारी उत्तराखंड पुलिस ने कर ली थी. सचिन सक्सेना नाम का एक अन्य अपराधी और मास्टरमाइंड अभी भी फरार चल रहा था. एक अन्य वारदात को अंजाम देने के लिए हरदोई में डेरा डाले था.