उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोईः सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित - हरदोई में सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर समारोह का आयोजन

यूपी के हरदोई में सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास बोर्ड के कार्यालय पर किया गया.

etv bharat
सशस्त्र सेना झंडा दिवस.

By

Published : Dec 8, 2019, 9:51 AM IST

हरदोईः सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर स्थानीय जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास बोर्ड के कार्यालय में एक समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में सैकड़ों की संख्या में पूर्व सैनिकों सहित शहीदों के परिजन मौजूद रहे. जिले के रिटायर्ड सैनिकों तथा शहीद सैनिकों की पत्नी को कंबल, शॉल और अन्य उपहार देकर सम्मानित भी किया गया. आयोजन में एडीएम और सिटी मजिस्ट्रेट ने दीप प्रज्वल्लित कर शहीदों का माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.

सशस्त्र सेना झंडा दिवस समारोह का आयोजन.
इस समारोह का आयोजन भारत विकास परिषद ने किया. इस अवसर पर भारत विकास परिषद के पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता अविनाश गुप्ता, डॉ. सुरेश अग्निहोत्री, श्याम श्रीवास्तव, पारुल दीक्षित आदि मौजूद रहे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिला अधिकारी संजय सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में गजेंद्र कुमार और रिटायर्ड सैनिकों को सम्मानित किया. निजी व्यापारी विकास मित्तल ने इस अवसर पर सैनिकों की पत्नियों को अपने प्रतिष्ठान की ओर से उपहार प्रदान किया. भारत विकास परिषद के अविनाश गुप्ता ने बताया कि उनकी संस्था की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहेगा. उन्होंने 26 जुलाई को कारगिल शहीद दिवस के अवसर पर भी एक कार्यक्रम आयोजित किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details