हरदोई:उत्तर प्रदेश पुलिस की 49,568 कॉन्सटेबल पदों पर सीधी भर्ती के जारी हुए परिणामों में लड़कियों की मेरिट लिस्ट में हरदोई की अंतिमा सिंह को पहला स्थान मिला है. लड़कियों की मेरिट लिस्ट में पहला स्थान मिलने पर अंतिमा के घर में खुशी का माहौल है. खुशी के इस मौके पर अंतिमा अपनी डीएलएड की पढ़ाई के कारण हरदोई से बाहर हैं, लेकिन अंतिमा के मेरिट लिस्ट में पहला स्थान मिलने पर परिवार में खुशी का माहौल है.
हरदोई के कोतवाली शहर के बोर्डिंग हाउस मोहल्ले में रहने वाले सुनील सिंह की दो बेटी और दो बेटे हैं. तीसरे नंबर की बेटी अंतिमा सिंह ने उत्तर प्रदेश पुलिस की सीधी भर्ती के जारी अंतिम परिणामों में लड़कियों की मेरिट लिस्ट में पहला स्थान प्राप्त किया है.