हरदोई: एंटी करप्शन लखनऊ की टीम ने संडीला कोतवाली क्षेत्र में एक पीड़ित की शिकायत पर चकबंदी लेखपाल जगदीश चंद्र को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. लेखपाल की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही जनपद के सभी विभागों में हड़कंप मचा हुआ है. एंटी करप्शन के एसपी ने पीड़ित की शिकायत पर घूसखोर को रणनीति बनाकर रंगेहाथ पकड़ा.
हरदोई: एंटी करप्शन टीम ने चकबंदी लेखपाल को घूस लेते दबोचा - हरदोई न्यूज
एंटी करप्शन लखनऊ की टीम ने शनिवार को संडीला कोतवाली क्षेत्र में चकबंदी लेखपाल को घूस लेते हुए पकड़ा. पीड़ित ने चकबंदी लेखपाल की शिकायत की थी. लेखपाल की गिरफ्तारी से जनपद के सभी विभागों में हड़कंप मचा है.
हरदोई में एंटी करप्शन की टीम ने चकबंदी लेखपाल को पकड़ा.
क्या है मामला
- मामलाजिले के संडीला थाना क्षेत्र का है.
- पीड़ित किसान श्याम बिहारी ने एसपी एंटी करप्शन से शिकायत की थी.
- किसान से दो खेतों के चक बनाने के लिए लेखपाल 12 हजार रुपयों की मांग कर रहा था.
- 12 हजार की घूस लेते लेखपाल को पकड़ा गया है.
पीड़ित किसान की शिकायत पर लेखपाल को रंगेहाथ पकड़ा गया है. इस तरह के घूसखोरों के लिए हमारा विभाग बहुत सख्त है और समय-समय पर घूसखोरों को रंगेहाथ पकड़ने का काम कर रहा है.
-राजीव मेहरोत्रा, एसपी एंटी करप्शन, लखनऊ