हरदोई: लखनऊ एंटी करप्शन टीम ने जिला पंचायती राज विभाग के एक बाबू को रंगे हाथों 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़लिया. घूसखोर बाबू एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से वेतन वृद्धि को लेकर रिश्वत की मांग कर रहा था. एंटी करप्शन टीम ने पुलिस में आरोपी बाबू के खिलाफ मामला दर्ज कराया दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
- पंचायती राज विभाग का एक बाबू को 50 रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया
- आरोपी ने वेतन वृद्धि को लेकर 5 लाख रुपए की मांग की थी
- लखनऊ एंटी करप्शन टीम ने धर दबोचा
आरोपी कमलेश कुमार श्रीवास्तव जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात है. बता दें कि प्रत्येक 10 साल के बाद सरकारी कर्मचारियों की वेतन वृद्धि होती है जिसे जिला मुख्यालय से स्वीकृत कर भेजने के बाद वेतन वृद्धि लागू हो जाती है. इसी वेतन वृद्धि को लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अमित कुमार से कमलेश श्रीवास्तव ने 5 लाख रुपयों की घूस की मांग की थी.