उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: एंटी करप्शन टीम ने रिश्वतखोर लेखपाल को किया गिरफ्तार - रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार

यूपी के हरदोई जिले में एंटी करप्शन टीम ने एक लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. लेखपाल के खिलाफ संडीला कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है.

एंटी करप्शन टीम ने रिश्वतखोर लेखपाल को किया गिरफ्तार
एंटी करप्शन टीम ने रिश्वतखोर लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वतखोर लेखपाल को किया गिरफ्तारकिया गिरफ्तार

By

Published : Nov 4, 2020, 11:33 AM IST

हरदोई: जिले के संडीला में एंटीकरप्शन टीम ने एक लेखपाल को पांच हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. दरअसल दो सगे भाइयों के बीच विवाद में खेत की पैमाइश को लेकर एसडीएम ने बंटवारे का का आदेश किया था, लेकिन एसडीएम के आदेश के बाद भी लेखपाल रिश्वत की मांग कर रहा था. खेत की नाप के लिए लेखपाल ने पीड़ित से पांच हजार की रिश्वत की मांग कर रहा था,जिसको लेकर घूस मांगने की शिकायत पीड़ित पक्ष ने एंटी करप्शन ब्यूरो लखनऊ से की. एंटी करप्शन टीम ने रिश्वतखोर लेखपाल की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया और रंगे हाथों लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया.

किसान से रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार

हरदोई के संडीला तहसील में तैनात लेखपाल राकेश कुमार अस्थाना लूमामऊ क्षेत्र में तैनात हैं. बताया जाता है कि बढैयन खेड़ा मजरा लूमामऊ निवासी गुरुचरण का अपने ही सगे भाई प्रेम कुमार से विवाद चल रहा था. इसके कारण उसने अपना खेत नापने के लिए शिकायती पत्र एसडीएम सण्डीला को दिया था. एसडीएम सण्डीला ने खेत नापने के आदेश लेखपाल को दिए थे. आरोप है कि एसडीएम के द्वारा नाप करने के आदेश दिए जाने के बावजूद भी लेखपाल लगातार घूस की मांग कर रहा था. इससे परेशान किसान ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन विभाग में की, जिसके बाद एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया.

लेखपाल को जेल भेजने की तैयारी में एंटी करप्शन टीम

किसान से रिश्वत मांगने की शिकायत के बाद एंटी करप्शन विभाग ने प्रभारी राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में 12 लोगों की एक टीम बनाई, जिसने लेखपाल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. घूसखोरी के इस प्रकरण में एंटी करप्शन टीम आवश्यक कार्यवाई करने में जुटी है.

इस बारे में किसान गुरु चरण का कहना है कि उसके और उसके भाई के बीच खेत को लेकर विवाद था,जिसकी पैमाइश को लेकर एसडीएम से शिकायत की थी, जिसके बाद एसडीएम ने पैमाइश का आदेश किया था. जमीन की पैमाइश को लेकर लेखपाल पांच हजार रुपये की मांग कर रहा था, जिसके चलते उसने लखनऊ में एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत की, जिसके बाद लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details