उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टिकट कटने के बाद बोले हरदोई के सांसद, दलित को बनाया गया निशाना - बीजेपी

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. जारी की गई सूची में पार्टी ने वर्तमान में यूपी के 6 बड़े नेताओं के टिकट काट दिए हैं. इनमें से हरदोई के सांसद अंशुल वर्मा का नाम भी शामिल है.

सांसद अंशुल वर्मा

By

Published : Mar 23, 2019, 9:55 AM IST

हरदोई : लोकसभा चुनावों में टिकट कटने के बाद भाजपा सांसद अंशुल वर्मा ने बगावती तेवर दिखाते हुए दलितों को ही निशाना बनाने की बात कही है. उन्होंने कहा की पार्टी ने यह निर्णय लिया है तो सोच समझ कर ही लिया होगा, लेकिन पार्टी के इस निर्णय पर उन्हें दुख जरूर है. उनका टिकट कटना विकास की बात तो नहीं हो सकती क्योंकि विकास तो उन्होंने अपने क्षेत्र का कराया था.

यह शायद उनके दलित होने की ही बात हो सकती है कि चार चार दलित सांसदों के टिकट काट दिए गए. उन्होंने खुद को पार्टी के साथ खड़ा रहने की बात कही और कहा कि वह मोदी के सच्चे सिपाही हैं.

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के टिकट घोषित करने के बाद हरदोई से भाजपा सांसद अंशुल वर्मा का टिकट भी भाजपा ने काट दिया है. 31 लोकसभा सीट से भाजपा ने पूर्व सांसद जयप्रकाश रावत को प्रत्याशी घोषित किया है.

अंशुल वर्मा ने किया पार्टी के फैसले का स्वागत

भाजपा सांसद अंशुल वर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पार्टी ने सोच-विचार करने के बाद इस पर निर्णय लिया होगा. मैं उसका स्वागत करता हूं. कहीं न कहीं बड़े नेताओं की श्रेणी में मुझे भी शामिल किया गया है. जिन आदर्शों की तस्वीर मैं यहां पर लगाकर बैठा था, उन आदर्शों के साथ मैं भी उसी सूची में शामिल हो गया हूं. समाज के प्रति कष्ट जरूर हुआ है. हम लोग विकास का आधार लेकर जनता के बीच में जा रहे थे. अपने समाज के प्रति दायित्व होता है. उसके लिए मैं भी चिंतित हूं. 6 में से 4 दलित सांसदों का टिकट काटना, विकास की बात नहीं हो सकती. विकास का आधार लेकर अगर हम लोग गए थे. हम रिपोर्ट कार्ड में इतने कमजोर थे. आखिरी पायदान के जनपद को 14 पायदान पर लाया हूं.

आगे उन्होंने कहा कि यह दलित सांसद का अपवाद हो सकता है या मंथन करने के बाद टिकट काटा गया है. मैं आभार व्यक्त करता हूं और सच्चे सिपाही की तरह पार्टी को जिताने में पूरा सहयोग करूंगा. हम यही कहते हैं कि कहीं न कहीं ईटों में कमी थी. कहीं पक्की ईंट की जगह पीला ईंट कमजोर कर रही है. चुनाव में आए हुए प्रत्याशी को शुभकामनाएं देते हैं. एक जिम्मेदार सांसद होने के नाते मैं कार्यवाहक सांसद के रूप में पार्टी ने जिनको यह जिम्मेदारी दी है वह 14 वें स्थान से पहले पायदान पर हरदोई को ले आएंगे क्योंकि हम आज सबसे बड़े चौकीदार बनकर बैठे हैं. जहां पर आप कमजोर हो रहे थे, वहां लाठी हमारी भी तैयार रहेगी आगे भविष्य है.

भाजपा सांसद का टिकट कटने के बाद उन्होंने अपना टिकट काटे जाने को लेकर दुख जाहिर किया है और पार्टी के प्रति अपनी वफादारी का दावा भी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details