उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: डीसीएम पलटने से पशु व्यापारी की मौत

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में डीसीएम अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया. जिससे पशु व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना में चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए और तीन पशुओं की भी मौत हो गई.

By

Published : Aug 31, 2019, 5:36 AM IST

मामले की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक

हरदोई: जिले में पशुओं को लेकर जा रहा एक डीसीएम अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया. डीसीएम के पलटने से गाड़ी में सवार पशु व्यापारी की मौत हो गई. जबकि उसके चार साथी घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं कुछ मवेशियों के भी मरने की खबर मिली है. पुलिस ने पशु व्यापारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.

पशु व्यापारी की मौत

  • घटना कछौना इलाके की है, जहां डीसीएम पलटने से पशु व्यापारी की दर्दनाक मौत हो गई.
  • 55 वर्षीय मोहम्मद हनीफ बस्ती जिले के नारायणपुर बाजार से डीसीएम से भैंस को लेकर बिक्री के लिए सैदपुर बरेली जा रहे थे.
  • रास्ते में अंधा मोड़ के होने से डीसीएम नहर में अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे पशु व्यापारी की मौके पर ही मौंत हो गई.
  • इस घटना में घायल हुए उनके चार साथियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें:- हरदोई: राशन माफियाओं पर हुई छापेमारी, पकड़ा गया सरकारी तेल और राशन

  • डीसीएम पलटने से तीन भैंसों की भी मौत होने की खबर है.
  • घटना की सूचना पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
  • घायल शरीफ, इमरान, गोविंद और मोहम्मद यामीन बरेली निवासी का इलाज चल रहा है.
  • पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details