हरदोई :जिले में इन दिनों आवारा गोवंश की बढ़ती हुई संख्या एक समस्या बनती जा रही है. पशु आश्रय स्थलों में क्षमता से अधिक पशु हैं. इस वजह से पशु खुलेआम सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है कि अब प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर पशु आश्रय स्थल का निर्माण कराया जाएगा. वर्तमान में जिले में 73 पशु आश्रय स्थल संचालित हैं, जबकि जिले में 191 न्याय पंचायतें हैं.
हरदोई: सभी न्याय पंचायत स्तर पर बनेंगे पशु आश्रय स्थल - हरदोई समाचार
उत्तर प्रदेश के हरदोई में आवारा गोवंश की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए प्रशासन ने प्रत्येक न्याय पंचायत में पशु आश्रय स्थल बनवाने का फैसला लिया है. जिले में 73 पशु आश्रय स्थल संचालित हैं, लेकिन इस प्रशासनिक निर्णय के बाद अब जिले में 191 पशु आश्रय स्थल बनकर तैयार हो जाएंगे.
आवारा गोवंशों के लिए बनेगा पशुआश्रय स्थल
न्याय पंचायत स्तर पर होगा पशु आश्रय स्थल-
- जिले में लगातार आवारा गोवंश की संख्या बढ़ रही है.
- इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने न्याय पंचायत स्तर पर पशु आश्रय स्थल बनाने का निर्णय लिया है.
- वर्तमान में जिले में 73 पशु आश्रय स्थल संचालित हैं.
- जबकि जिले में 191 न्याय पंचायतें हैं, ऐसे में जिले में 118 पशु आश्रय स्थल तैयार किए जाएंगे.
- जिला प्रशासन ने आदेश दिया कि पशु आश्रय स्थल की जगह कम से कम दो एकड़ हो, जिसमें आवारा गोवंश को रखा जाएगा.
- वहीं ये सभी पशु आश्रय स्थल राष्ट्रीय राजमार्ग के पास न बनाए जाने के निर्देश दिए हैं.