हरदोई: नेताओं और सरकार की उदासीनता के चलते कई गांवों में अभी तक मूलभूत सुविधाएं नहीं मिली हैं. ऐसे में जहां लोकसभा या विधानसभा के चुनाव नजदीक आते ही जनता को विकास के हसीन सपने दिखाकर और आश्वासन देकर चले जाते हैं. एक ऐसा ही मामला हरदोई के सण्डीला की ग्राम पंचायत खुटेहना से आया है. जहां पर मूलभूत सुविधांए न मिलने पर ग्रामीणों ने चुनाव बहिस्कार का निर्णय लिया है.
हरदोई: आखिर क्यों इस गांव के ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार, जानें - लोकसभा चुनाव
सण्डीला की ग्राम पंचायत खुटेहना के ग्रामीणों ने गांव में जगह जगह रोड नहीं तो वोट नहीं के बोर्ड लगाकर जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध अपनी नाराजगी जाहिर की है. इसके साथ ही इस लोकसभा चुनाव में मतदान के बहिस्कार की घोषणा की है.
नाराज ग्रामीणों ने मतदान के बहिष्कार का निर्णय लिया.
आखिर क्यों खफा हैं ग्रामीण.....
- ग्राम पंचायत खुटेहना ब्लॉक मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर है, ग्राम पंचायत में खुटेहना के अलावा महामऊ, गडरियन खेड़ा,लोखरिया खेड़ा मजरे हैं.
- स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के चलते गांव को जाने वाले तीन रास्तों में एक भी सड़क पक्की नहीं है
- ग्रामीणों के अनुसार गांव में पक्की सड़क न होने से बरसात में कोई भी वाहन गांव में नहीं आ सकता है.
- अगर इस गांव में कोई आकस्मिक घटना हो जाए तो एम्बुलेंस तक नहीं आ सकती है.
- गांव में सिचाई के लिए पम्पिंग सेट ही एक मात्र सहारा है, करीब 20 वर्षों पूर्व मोहम्मदपुर माइनर से सिंचाई हेतु बछीटा से खुटेहना तक नाली से खेतों तक पानी आता था.
- जमीनों के पट्टे होने के कारण नालियों को तोड़कर खेतो में मिला लिया गया, कई बार शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई.
- गांव में हाईटेंशन के खुले तारों से घटनाओं के होने का अंदेशा बना रहता है, ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार विकास कार्यो में अनदेखी के चलते मजबूरन लोकसभा चुनाव में मतदान के वहिष्कार का निर्णय लिया है.
Last Updated : Apr 26, 2019, 11:53 PM IST