हरदोई: जिले में बीते सोमवार को सुभाष नगर मोहल्ले में शिवलिंग तोड़ने का मामले सामने आया था. जिसके बाद हिंदू संगठनों से जुड़े हुए अधिवक्ताओं ने आरोपी राजेंद्र कुशवाहा के चेहरे पर स्याही पोत दी थी. जिसे लेकर नाराज हुई उसकी महिला साथी ने अधिवक्ताओं को काफी भला बुरा कहा था और उनको गालियां भी दी थी. इस मामले में अधिवक्ताओं ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग की है.
हरदोई: शिवलिंग तोड़े जाने के मामले में अधिवक्ताओं ने की महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग - शिवलिंग तोड़े जाने के मामले में नाराज अधिवक्ता हुए लामबंद
यूपी के हरदोई में शिवलिंग तोड़े जाने के आरोपी के चेहरे पर हिंदू संगठन से जुड़े अधिवक्ताओं ने स्याही पोती थी. उसके बाद आरोपी की महिला साथी के ने अधिवक्ताओं को गाली-गलौज दिया था. इस मामले में अधिवक्ताओं ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग की है.
शिवलिंग तोड़े जाने के मामले में नाराज अधिवक्ता हुए लामबंद
बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला किया
- जिले में बीते सोमवार को सुभाष नगर मोहल्ले में शिवलिंग तोड़ने का मामले सामने आया था.
- हिंदू संगठनों से जुड़े हुए अधिवक्ताओं ने आरोपी राजेंद्र कुशवाहा के चेहरे पर स्याही पोत दी थी.
- नाराज महिला साथी ने अधिवक्ताओं को काफी भला बुरा कहा था और उनको गालियां भी दी थी.
- एक महिला के सामूहिक रूप से दिए गाली-गलौज से नाराज बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला लिया.
- अधिवक्ताओं की मांग है कि महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जाए.
- इस मामले की शिकायत अधिवक्ताओं ने अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी से की है.
- अपर पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में साक्ष्यों के आधार पर महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश महिला थाना को दिए हैं
अधिवक्ताओं ने एक महिला के द्वारा सामूहिक रूप से अधिवक्ताओं को गाली गलौज और अपशब्द कहे जाने की शिकायत की है और उससे संबंधित साक्ष्य भी सौंपे हैं जिसके आधार पर महिला थाना को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं।
-के जी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक