उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: लॉकडाउन के दौरान नहीं मिल रही एम्बुलेंस, तीमारदार ठेले पर ले जा रहे मरीज - कोरोना वायरस ताजा खबर

हरदोई जिले में लॉकडाउन के दौरान एम्बुलेंस के अभाव से जनपदवासी जूझ रहे हैं. दिन प्रतिदिन कोई न कोई गरीब मरीज और उसके तीमारदार ठेले, रिक्शे पर अपने मरीज को अस्पताल ले जाता हुआ नजर आ रहा है. उनसे पूछे जाने पर वे एम्बुलेंस न मिलने की बात कह रहे हैं.

लॉकडाउन के दौरान नहीं मिल रही एम्बुलेंस.
लॉकडाउन के दौरान नहीं मिल रही एम्बुलेंस.

By

Published : Apr 25, 2020, 8:43 PM IST

हरदोई: जिले में इस दौरान कोरोना महामारी के चलते स्वास्थ्य विभाग शायद अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों को तवज़्ज़ो नहीं दे पा रहा है. कहीं न कहीं जिले के गरीब तबके के लोग उन स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं, जिन्हें जिले का स्वास्थ्य विभाग बेहतरी से मुहैया कराए जाने का दावा करता है.

जिले में एक ऐसा ही मामला संज्ञान में आया है, जिसमें एक मरीज को उसके तीमारदार ठेले पर इलाज के लिए ले जाते हुए नज़र आ रहे हैं. वैभव नाम का एक 14 वर्षीय बच्चा अपनी मौसी को ठेले पर लाद कर जिला अस्पताल इलाज के लिए ले जा रहा है. जिला मुख्यालय से करीब 4 किलोमीटर दूर महोलिया शिवपार से आए इस बच्चे ने जानकारी दी कि उसने कई मर्तबा एम्बुलेंस के लिए फोन किया, लेकिन एम्बुलेंस मुहैया नहीं कराई जा सकी. इसके बाद मजबूरन उसने अपनी मौसी को ठेले पर लाद कर जिला अस्पताल पहुंचाया.

इसे भी पढ़ें-हरदोई: जिला प्रशासन ने छापेमारी कर बरामद की खाद्य सामग्री, जारी किया नोटिस

वहीं सिटी मजिस्ट्रेट ने इस प्रकार के प्रकरणों को जांच का विषय बताया, साथ ही भविष्य में इस प्रकार के मामले सामने न आने पाएं इसके लिए इंतज़ाम पुख्ता करने की बात भी कही है. कहा कि फिलहाल एम्बुलेंस की उपलब्धता में कमी नहीं है, लेकिन हर एक व्यक्ति तक एम्बुलेंस पहुंच सके, इसके लिए निर्देश जारी किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details