हरदोई: जिले में इस दौरान कोरोना महामारी के चलते स्वास्थ्य विभाग शायद अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों को तवज़्ज़ो नहीं दे पा रहा है. कहीं न कहीं जिले के गरीब तबके के लोग उन स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं, जिन्हें जिले का स्वास्थ्य विभाग बेहतरी से मुहैया कराए जाने का दावा करता है.
जिले में एक ऐसा ही मामला संज्ञान में आया है, जिसमें एक मरीज को उसके तीमारदार ठेले पर इलाज के लिए ले जाते हुए नज़र आ रहे हैं. वैभव नाम का एक 14 वर्षीय बच्चा अपनी मौसी को ठेले पर लाद कर जिला अस्पताल इलाज के लिए ले जा रहा है. जिला मुख्यालय से करीब 4 किलोमीटर दूर महोलिया शिवपार से आए इस बच्चे ने जानकारी दी कि उसने कई मर्तबा एम्बुलेंस के लिए फोन किया, लेकिन एम्बुलेंस मुहैया नहीं कराई जा सकी. इसके बाद मजबूरन उसने अपनी मौसी को ठेले पर लाद कर जिला अस्पताल पहुंचाया.