उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर से कर रहे थे शराब का अवैध कारोबार, ऐसे लग गया गैंगस्टर - हरदोई क्राइम की खबरें

यूपी के हरदोई जिले में शराब माफिया के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है. पुलिस अब अवैध कारोबार से कमाई गई संपत्ति को जब्त करने की तैयारी कर रही है.

8 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई
8 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई

By

Published : Dec 28, 2020, 10:13 PM IST

हरदोई: यूपी के हरदोई जिले में शराब के अवैध कारोबार में लिप्त शराब माफिया पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पूर्व ब्लॉक प्रमुख और शराब माफिया जेपी गुप्ता समेत आठ लोगों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है. जेपी गुप्ता का अवैध शराब का कारोबार हरदोई और आसपास के जनपदों में फैला हुआ था. शराब माफिया के यहां पुलिस ने छापेमारी कर बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की थी. शराब माफिया के खिलाफ पूर्व में अवैध शराब के कारोबार के कई मामले दर्ज है. पुलिस गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के बाद अवैध कारोबार से कमाई गई संपत्ति को जब्त करने की तैयारी में जुटी है.

इन पर हुई गैंगस्टर की कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की कोतवाली पिहानी पुलिस ने विकासखंड पिहानी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख जयप्रकाश गुप्ता, भाई वेद प्रकाश गुप्ता, पुत्र सौरभ गुप्ता, अनिल कुमार रैदास, मिथिलेश कुमार, लक्ष्मीकांत, त्रिमोहन, दुलीचंद सहित आठ लोगों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है।

हरदोई और आसपास के जनपदों में फैला था अवैध शराब का कारोबार
अवैध शराब के कारोबार में लिप्त जयप्रकाश गुप्ता और उसके सहयोगी गैर प्रांत की करोड़ों रुपये की अवैध शराब की तस्करी करते थे. हरदोई और लखीमपुर जनपदों में इसकी खपत होती थी. हरदोई, सीतापुर और लखीमपुर जनपदों में शराब माफिया और उसके सहयोगियों के खिलाफ अवैध शराब की तस्करी और बिक्री के कई मामले दर्ज हैं. बताया जाता है कि शराब माफिया जेपी गुप्ता और उसके सहयोगियों ने अपने घरों को फैक्ट्री में बदल दिया था. उनके यहां केमिकल और शीशी मंगाकर खुद अलग-अलग ब्रांड की शराब तैयार की जाती थी. पुलिस ने इस मामले में सभी को गिरफ्तार कर लिया है.

संपत्तियों को किया जा रहा चिह्नित
पुलिस ने इन सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है. साथ ही पुलिस अवैध शराब की तस्करी और मिलावटी शराब बेचने के दौरान अर्जित की गई संपत्तियों को भी चिह्नित कर रही है. पुलिस का दावा है कि सभी संपत्तियों को चिह्नित कर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई में इसे शामिल किया जाएगा.


पुलिस करेगी कार्रवाई
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने बताया कि कोतवाली पिहानी क्षेत्र में पूर्व ब्लॉक प्रमुख जेपी गुप्ता समेत 8 लोग अवैध शराब का कारोबार करते थे. इन सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है. साथ ही अवैध शराब के कारोबार के जरिए इन लोगों द्वारा अर्जित की गईं संपत्तियों को भी इसमें शामिल करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details