उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: प्याज के बढ़ती कीमतों को लेकर बोले कृषि राज्य मंत्री, जल्द होगा नियंत्रण - uttar pradesh agriculture department

उत्तर प्रदेश के हरदोई में गल्ला मंडी व्यापारियों को त्रिपाल वितरित करने पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि एवं निर्यात राज्यमंत्री श्रीराम चौहान ने दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त की. साथ ही उन्होंने प्याज की बढ़ती कीमतों को जल्द नियंत्रित किए जाने का दावा किया.

etv bharat
प्याज की कीमतों पर कृषि राज्य मंत्री श्रीराम चौहान का बयान

By

Published : Dec 8, 2019, 2:09 PM IST

हरदोई: गल्ला मंडी परिसर में व्यापारियों को त्रिपाल वितरण करने पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीराम चौहान ने दुष्कर्म की बढ़ती हुई घटनाओं को लेकर कहा कि सरकार पूरी तरह से संवेदनशील है. चाहे हैदराबाद की घटना हो यह उन्नाव की निश्चित रूप से बहुत ही दुखद हैं. वहीं उन्होंने कहा कि प्याज की कीमतों में जो वृद्धि हुई है उस पर बहुत जल्दी कंट्रोल हो जाएंगे.

प्याज की कीमतों पर कृषि राज्य मंत्री श्रीराम चौहान का बयान

जानें कृषि राज्य मंत्री श्रीराम चौहान ने क्या कहा-

  • शहर की गल्ला मंडी में व्यापारियों को कृषि एवं निर्यात राज्यमंत्री श्रीराम चौहान त्रिपाल वितरित करने पहुंचे.
  • दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ऐसे मामलों को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है.
  • लगातार बढ़ रही प्याज की कीमतों को लेकर कहा कि बहुत जल्द कीमतों पर कंट्रोल कर लिया जाएगा.
  • सबको संयमित जीवन जीना चाहिए और अच्छे आचरण के आधार पर अपने जीवन की संरचना करनी चाहिए.

प्रियंका गांधी के धरने पर बोले-
प्रियंका गांधी के उन्नाव जाने और अखिलेश यादव के धरने पर बैठने को लेकर कृषि राज्य मंत्री श्रीराम चौहान ने कहा कि वह भी पक्ष में हैं. उनको यह करने का अधिकार है और करना चाहिए. लेकिन सरकार को जितना करना था उससे ज्यादा आगे बढ़कर किया. कोई दूसरी सरकार होती तो इतनी त्वरित कार्रवाई नहीं करती. इसलिए उन्होंने तो पत्र लिखा था सरकार ने संज्ञान में लिया और कठोर कार्रवाई की.

कानून सख्ती से काम कर रहा-
वहीं कुलदीप सिंह सेंगर और चिन्मयानंद पर बोलते हुए कहा कि कानून अपना काम कर रहा है. बाकी सरकारों में विधायक होते तो बच जाते उनको बचाने का प्रयास किया जाता. चिन्मयानंद जी पूर्व सांसद हैं और पूर्व केंद्रीय मंत्री भी, लेकिन कहीं भी सरकार ने लोगों के साथ नरमी का व्यवहार नहीं किया. इसलिए चाहे कोई भी हो कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है, और न ही सरकार इसकी इजाजत देती है. सबको संयमित जीवन जीना चाहिए और अच्छे आचरण के आधार पर अपने जीवन की संरचना करनी चाहिए.

प्याज की कीमतें नियंत्रण में बहुत जल्दी आ रही हैं. 10-15 दिन में प्याज की कीमते नियंत्रण में आ जाएगी. प्याज का भाव उत्पादन की कमी के चलते बढ़ा है. हमारे प्रदेश में खरीफ की फसल में प्याज नहीं बोया जाता है. रबी की फसल में ही प्याज बोया जाता है. हरी प्याज अब आने लगी है. धीरे-धीरे मार्केट कंट्रोल में हो जाएगा. कीमतों पर नियंत्रण पाने के लिए विदेश और जहां प्याज उपलब्ध हैं उन स्थानों से बड़े पैमाने पर प्याज मंगाई जा रही है.
श्रीराम चौहान, राज्य मंत्री यूपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details