हरदोई: जिले में भी कृषि सिंचाई योजना के तहत किसानों को लाभान्वित किया गया था. हरदोई के किसानों ने भी इस योजना में अपनी रुचि बढ़ चढ़कर दिखाई थी. इस वर्ष उद्यान विभाग को शासन स्तर से गत वर्ष की अपेक्षा तीन गुना अधिक लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके तहत कृषकों को ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई पद्यति की मशीन उपलब्ध कराई जाएगी व भारी अनुदान भी दिया जाएगा.
कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत सिंचाई के अत्याधुनिक उपकरण अनुदान पर मुहैया कराए जाते हैं, जिसमें ड्रिप यानी कि टपक और स्प्रिंकलर यानी कि फव्वारा पद्धति की मशीन दी जाती है. इन मशीनों पर सरकार द्वारा 90 फीसदी तक का अनुदान भी दिया जा रहा है. किसान इस योजना का लाभ पहले आओ पहले पाओ के अनुसार उठा सकते हैं. इस योजना की शुरुआत करने का मुख्य उद्देश्य पानी की हो रही बर्बादी को रोकना है. इन पद्धतियों के इस्तेमाल से फसल की बेहतर सिंचाई तो होती ही है, साथ ही 70 से 80 फीसदी जल का बचत भी संभव है.