हरदोईः जिले में दिवाली की रात एक निजी नर्सिंग होम में गर्भवती की मौत हो गई. आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. परिजनों ने अस्पताल के बाहर करीब 8 घंटे तक सड़क पर जाम लगाए रखा. मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने नर्सिंग होम को सीज कर दिया और जांच का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया. इस दौरान ऑपरेशन करने वाली डॉक्टर गायब हो गईं.
दिवाली की रात गम का पहाड़
शहर कोतवाली इलाके से करीब 50 मीटर दूर बाबा नीम करोरी नर्सिंग होम है. यहां एक गर्भवती महिला प्रियांशी को उसके परिजनों ने भर्ती कराया था. दिवाली की रात उसका ऑपरेशन किया गया, इसके बाद महिला की मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. परिवार वालों का आरोप है कि नर्सिंग होम में बुनियादी सुविधाओं और ऑक्सीजन की कमी थी, उसके बाद भी अस्पताल की महिला सर्जन ने उनके मरीज को भर्ती करके ऑपरेशन कर दिया. ऑपरेशन के बाद ऑक्सीजन की कमी से मौत होने के बाद शव को नर्सिंग होम के बाहर निकाल कर रख दिया गया.
परिजनों ने लगाया जाम
महिला की मौत के बाद ऑपरेशन करने वाली डॉक्टर मौके से फरार हो गईं. गुस्साए परिजनों ने रात करीब ढाई बजे से शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और नर्सिंग होम व डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग को लेकर अस्पताल का घेराव शुरू कर दिया. करीब 8 घंटे तक परिजनों ने जाम लगाए रखा और अस्पताल का घेराव किया.