हरदोई:जनपद में एक दामाद ने अपने ससुर के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी. इलाज के दौरान ससुर की मौत हो गई. नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा काटा और सड़क पर जाम लगा दिया. पुलिसकर्मियों ने परिजनों को समझा-बुझाकर रवाना किया. पुलिस ने परिजनों को आरोपी दामाद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने का आश्वासन दिया है.
दामाद ने ससुरालियों पर पर चढ़ाई गाड़ी. दरअसल शाहाबाद कस्बे के बुध बाजार मोहल्ले के रहने वाले मोबीन अहमद ने अपनी बेटी फरहीन का निकाह शेखापुर के रहने वाले चांद मियां के साथ किया था. शादी के बाद से ही चांद मियां और उसके परिजन फरहीन को प्रताड़ित करते थे.
दामाद ने ससुरालियों को गाड़ी से मारी टक्कर
आक्रोशित चांद मियां ने दहेज में दी हुई कार से पीछे से उन सभी को टक्कर मार दी. गाड़ी के टक्कर लगने से फरहीन, फरहीन की मां, पुत्री ईशा और मोबीन अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस ने परिजनों को दिया कार्रवाई का आश्वासन
घटना के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. मोबीन अहमद की हालत बिगड़ती देख चिकित्सकों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया. इलाज के दौरान मोबीन अहमद की मौत हो गई, जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने चांद मियां पर कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया.
चांद मियां नाम के एक शख्स ने अपनी पत्नी और परिवार पर गाड़ी चढ़ा दी थी. इस मामले में इलाज के दौरान उसके ससुर की मौत हो गई थी, जिसको लेकर परिजनों ने जाम लगाया गया था. परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.
त्रिगुण विशेन, अपर पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी हरदोई