हरदोईः जिले में विगत कई दशकों से देश को आजादी दिलाने वाले नेता जी को कैद से बाहर निकाले जाने के लिए जनपद के अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की. अधिवक्ताओं ने सरकार और प्रशासन पर आरोप लगाया की जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर सरकार के जनप्रतिनिधियों का ध्यान आज तक नेता जी की प्रतिमा की तरफ नहीं गया. करीब 20 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज भी नेता जी की प्रतिमा को कोई स्थापित करने की जहमत नहीं उठाई है.
जिले के सदर मालखाने में आज से करीब 20 वर्षों से अधिक समय से नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा कूड़े कबाड़ के बीच में पड़ी हुई धूल खा रही है. लंबे समय से तमाम समाजसेवी संगठनों और अन्य राजनीतिक पार्टी के लोगों ने नेता जी की प्रतिमा को स्थापित किए जाने की मांग की, लेकिन आलम जस का तस है.