उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में प्रशासन की अनोखी पहल, होटलों का खाना भरेगा गरीबों और गायों का पेट

यूपी के हरदोई में जिला प्रशासन ने एक नई पहल की शुरुआत की है. इस मुहिम के तहत जनपद के सभी होटल, मैरिज हॉल और रेस्टोरेंट में बचने वाले खाने की अब बर्बादी नहीं होगी, बल्कि यह खाना गरीबों का पेट भरेगा.

etv bharat
प्रशासन की अनोखी पहल.

By

Published : Dec 5, 2019, 12:43 PM IST

हरदोई: जिले में जिला प्रशासन ने एक नई पहल की शुरुआत की है. इस मुहिम के तहत जनपद के सभी होटल, मैरिज हॉल और रेस्टोरेंट में बचने वाले खाने की अब बर्बादी नहीं होगी. बचे हुए खाने को एनजीओ को सौंपा जाएगा, जिसके माध्यम से खाने को गरीबों में वितरित किया जाएगा. साथ ही प्लेटों में छूटे हुए खाने को इकट्ठा कर उन्हें गोशालाओं तक पहुंचाया जाएगा. इस पहल से गरीब लोगों को भोजन मिलेगा और गायों का भी पेट भरेगा.

प्रशासन की अनोखी पहल.

होटलों का खाना भरेगा गरीबों का पेट

  • प्रशासन ने सभी होटलों को वन टाइम यूज प्लास्टिक और बचे खाने को बर्बाद न करने के निर्देश दिए हैं.
  • जिला प्रशासन ने इसके लिए सभी बैंकट हॉल, रेस्टोरेंट्स और होटलों के मालिकों के साथ मीटिंग की है.
  • सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार ने बताया कि होटल के बचे खाने से गरीबों का पेट भरेगा और प्लेटों में बचा खाना गोवंशों का निवाला बनेगा.
  • उन्होंने बताया कि खाने को एनजीओ के माध्यम से गरीबों और गोशालाओं में वितरित किया जाएगा.
  • यह करने से होटलों का बचा हुआ खाना गरीब लोगों को खाने को मिलेगा.
  • प्रशासनिक निर्देशों के बाद अब इसका अनुपालन नगर पालिका के द्वारा कराया जाएगा.

इस पहल से गरीबों को मुफ्त में भोजन मिल जाएगा और खाने की बर्बादी भी नहीं होगी. जिस खाने को कचरे में फेंका जाता था, अब वह खाना गोवंशों का निवाला बन सकेगा. इसका अनुपालन का दायित्व नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को सौंपा गया है. वह सभी नियमों का अनुपालन कराएंगे.
-गजेंद्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details