हरदोई:जिले में आगामी होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा सभी इंतजाम पुख्ता कर लिए गए हैं. नकल माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए शासन के निर्देशानुसार सीसीटीवी कैमरे व वॉइस रिकॉर्डर तो मौजूद ही है. इस बार एक कंट्रोल रूम को भी बनाया गया है, जहां से सीधी परीक्षा केंद्रों पर सीधी नजर रखी जाएगी. इसी के साथ इस कंट्रोल रूम का लाभ बोर्ड परीक्षाओं के बाद सीधे जिले के सरकारी व एडेड स्कूलों को मिलेगा. यहां से गणित, अंग्रेजी व हिंदी आदि विषयों की सीधी कक्षाएं वेब कास्टिंग के जरिये चलेंगी.
नकल विहीन होंगी बोर्ड परीक्षाएं
- 20 फरवरी से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं होनी है.
- जिले में बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन सम्पन्न कराने के लिए शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है.
- इस बार भी बोर्ड परीक्षा कैमरों व वॉइस रिकॉर्डर के साथ कराई जाएंगी.
- इस बार एक कंट्रोल रूम का निर्माण कराया गया है.
- इस कंट्रोल रूम से 119 परीक्षा केंद्रों पर सीधी नजर रखी जाएगी.
- जिले में इस बार दसवीं के करीब 51 हजार 520 और इंटरमीडिएट में 44 हजार 816 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
- कंट्रोल रूम का भविष्य में भी छात्र एवं छात्राओं को लाभ देने की रणनीति भी जिम्मेदारों ने तैयार कर ली है.