उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी यूपी बोर्ड परीक्षा - कैमरों से रखी जाएगी नजर

यूपी के हरदोई में प्रशासन इस बार नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए संकल्पित है. जनपद में 119 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इन सभी केंद्रों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है.

etv bharat
नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासन ने कसी कमर.

By

Published : Jan 17, 2020, 4:23 AM IST

हरदोई:जनपद में नकल विहीन और शुचिता पूर्ण हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की यूपी बोर्ड परीक्षा कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. इसके तहत जनपद के सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा आयोजित कराई जाएगी. जिले के 96 हजार से अधिक परीक्षार्थी इस बार परीक्षा में हिस्सा लेंगे.

नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासन ने कसी कमर.

नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासन ने कसी कमर
यही नहीं नजर रखने के लिए जोनल मजिस्ट्रेट और सचल दलों की भी तैनाती की गई है. सभी विद्यालयों को हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी से जोड़ा गया है. एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. कंट्रोल रूम से सीधे परीक्षा केंद्र पर नजर रखी जाएगी.

इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों की चेकिंग करने वाले सचल दलों की भी निगरानी कंट्रोल रूम के जरिए की जाएगी. इससे यह पता लग सकेगा कि कौन सा सचल दल किस जगह पर है और उन्होंने क्या चेकिंग की है.

कैमरों से रखी जाएगी नजर

  • जिले में इस बार हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा कराने के लिए 119 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
  • इन विद्यालयों में जनपद के 96,344 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे.
  • इस बार इस परीक्षा में हाईस्कूल के 51,520 और इंटरमीडिएट के 44,816 परीक्षार्थी शामिल हैं.
  • जिले के सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है.
  • इसके साथ ही यहां सभी क्लास रूम में ऑडियो सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.
  • राजकीय इंटर कॉलेज हरदोई में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है.
  • सभी विद्यालयों को हाई क्वालिटी इंटरनेट कनेक्टिविटी के माध्यम से जोड़ा गया है.
  • इन सभी विद्यालयों में होने वाली गतिविधियों को सीधा कंट्रोल रूम से देखा जा सकेगा.
  • इससे परीक्षा केंद्रों पर जाने वाले जोनल मजिस्ट्रेट और सचल दलों पर भी निगरानी होगी.

नकल विहीन और शुचिता पूर्ण परीक्षा कराने के लिए प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है. आगामी 20 फरवरी से होने वाली इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की परीक्षाओं के लिए इलाहाबाद बोर्ड से कॉपियां आना शुरू हो गई हैं.

जनपद में सभी परीक्षा केंद्रों पर नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है. इन सभी को हाई क्वालिटी इंटरनेट कनेक्टिविटी से जोड़ा गया है. इन सभी को जोड़ते हुए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. इन सभी विद्यालयों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी और नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराई जाएगी.
-वीके दुबे, जिला विद्यालय निरीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details