हरदोईः जिले में टिड्डी दल के आने का खतरा बढ़ गया है, लिहाजा जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. दरअसल टिड्डी दल झुंड में चलते हैं और रात्रि में हरे भरे खेत में विश्राम करते हैं. यह जिस खेत में विश्राम करते हैं उसकी फसल नष्ट कर देते हैं. ऐसे में प्रशासन ने किसानों को टिड्डी दल को भगाने के उपाय और इन्हें मारने के लिए कीटनाशक और पानी का छिड़काव किए जाने की सलाह दी है.
साथ ही किसानों की मदद के लिए कंट्रोल रूम का नंबर भी जारी किया है, जिसके जरिए प्रशासन को इस दल के आने की सूचना दे दी जाएगी और प्रशासन के द्वारा किसानों की मदद की जाएगी. 2 से 3 इंच लंबे यह कीट झुंड बनाकर चलते हैं और 200 से 500 मीटर लंबाई और लगभग इतनी ही चौड़ाई के साथ पट्टी नुमा आकार बनाकर इन्हें उड़ता हुआ देखा जा सकता है.
इस तरह से भगाएं डिड्डी दल
यह टिड्डी दल दिन में उड़ान भरते हैं और शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक हरे भरे खेतों में विश्राम करते हैं. यह जिस खेत अथवा फसल पर रात्रि विश्राम करते हैं, उस फसल की सभी हरी पत्तियों को खा जाते हैं. जिससे फसल पूरी तरह से नष्ट हो जाती है. ऐसे में प्रशासन ने किसानों को सलाह दी है कि टिड्डी दल के आक्रमण के समय अपने खेतों में आग जलाकर, पटाखे फोड़कर, ढोल नगाड़े अथवा थाली आदि बजाकर आवाज करें. आवाज के शोर से टिड्डी दल खेत में नहीं बैठ पाएंगे.
इस नंबर पर कर सकते हैं फोन
इसके अतिरिक्त टिड्डी दल के खेत में बैठने के समय उनके ऊपर कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कर इनको मारा जा सकता है. इसके अलावा कृषि विभाग द्वारा बनाए गए जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम नंबर 05852-232056 किसानों की मदद के लिए जारी किया गया है. जरूरत पड़ने पर किसान इस नंबर पर सूचना दे सकते हैं और प्रशासन से मदद पा सकते हैं.