हरदोई: जिला प्रशासन ने तीसरे बर्ड फेस्टिवल को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली हैं, जिसका आगाज आज होगा. इस दौरान तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसको लेकर प्रशासन ने खासी तैयारियां की है, जिसके चलते 50 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.
सांडी पक्षी विहार को हाल ही में रामसर साइट घोषित किया गया है. इस वेटलैंड पर हजारों की संख्या में साइबेरियन पक्षी दूर देशों से आते हैं और यहां पर प्रवास करते हैं. देशी और विदेशी पक्षी यहां पर कलरव करते हैं, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र होते हैं. ऐसे में बर्ड फेस्टिवल के दौरान हजारों की संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद है. लोग यहां प्रकृति और पर्यावरण के साथ जुड़ सकेंगे और पक्षियों को बचाने का संदेश भी देंगे, जिससे प्रकृति के नकारात्मक बदलावों को रोका जा सकेगा.
सांस्कृतिक कार्यक्रम होगें आयोजित
जिले के माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों के बच्चों को सांडी पक्षी विहार में बर्ड फेस्टिवल के मौके पर आने के लिए उन्हें आमंत्रित किया गया है. इसकी जिम्मेदारी सभी स्कूल प्रबंधकों को दी गई है. इस बर्ड फेस्टिवल में चित्रकला प्रतियोगिता, प्रकृति भ्रमण, फोटोग्राफी प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, लोकगीत, पर्यावरण नाटिका और योग दर्शन से संबंधित कार्यक्रम होंगे.