उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: खनन माफियाओं पर प्रशासनिक कार्रवाई, 2 JCB सीज

उत्तर प्रदेश के हरदोई में खनन माफियाओं पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. अवैध खनन की सूचना पर खनन विभाग और पुलिस ने ईंट भट्ठे पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान खनन माफिया मौके से फरार हो गए. साथ ही अवैध रूप से खनन कर रही दो जेसीबी मशीन को पुलिस ने सीज कर दिया है.

etv bharat
खनन माफियाओं पर प्रशासनिक कार्रवाई.

By

Published : Jan 1, 2020, 9:57 AM IST

हरदोई:जिले के कछौना थाना क्षेत्र में अचानक हुई छापेमारी से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया. मौके से खनन माफिया फरार हो गए. वहीं जेसीबी से खुदाई करने वाले मजदूर भी भाग निकले. जेसीबी से खुदाई करवाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है. अधिकारियों का कहना है कि पता लगाया जा रहा है कि किन लोगों द्वारा अवैध खनन का काम कराया जा रहा था. अवैध रूप से खनन कराने वाले जेसीबी मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

खनन माफियाओं पर प्रशासनिक कार्रवाई.
  • कछौना थाना इलाके में खनन माफियाओं पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है.
  • अवैध खनन की सूचना पर खनन विभाग और पुलिस ने ईंट भट्ठे पर छापा मारा.
  • छापेमारी के दौरान भनक लगने पर खनन माफिया मौके से फरार हो गए.
  • पुलिस ने अवैध रूप से खनन कर रही दो जेसीबी मशीन को सीज कर दिया है.
  • इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

कछौना थाना इलाके में अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर खनन विभाग और पुलिस ने जैत नगर खजोहना में छापेमारी की. पुलिस को ईंट भट्टे से दो जेसीबी बरामद की, जिसको सीज कर दिया गया है. छापेमारी के दौरान जेसीबी मालिक, ड्राइवर और मजदूर मौके से जेसीबी छोड़कर फरार हो गए. पुलिस जेसीबी मालिक, अवैध मिट्टी खनन कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है.

अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी की गई थी. इस दौरान दो जेसीबी मशीन अवैध मिट्टी खनन का काम करते हुए मिलीं. जेसीबी ड्राइवर लावारिस हालत में जेसीबी को छोड़कर फरार हो गए थे. दोनों जेसीबी मशीन को सीज कर दिया गया है. साथ ही जेसीबी मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
-गजेंद्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details