हरदोई:जिले में दलित समाज के एक बाबा, उनकी शिष्या व पुत्र की ईंट-पत्थरों से कूचकर निर्मम हत्या कर दी गयी. ट्रिपल मर्डर की इस घटना के बाद जिले के पुलिस अमले में हड़कंप मचा है. वहीं मामला जमीन विवाद से जुड़ा होने के कारण प्रशासनिक अमला भी तेजी से जांच में लगा हुआ है. साथ ही एडीजी लखनऊ जोन एसएन साबत भी मंगलवार दोपहर घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तहकीकात कर जिम्मेदारों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.
टड़ियावां थाना क्षेत्र के कुआंमऊ गांव में 20 वर्षों से रह रहे झाड़-फूंक करने वाले बहुचर्चित बाबा हीरादास, साध्वी मीरादास व बाबा के पुत्र नेतराम की बीती रात ईंट-पत्थर से कूचकर निर्मम हत्या कर दी गयी. हत्या के कारणों का पता लगाने में अब पुलिस अमले के जिम्मेदार तेजी से जुट गए हैं. इस बड़ी वारदात की सूचना पाकर दोपहर में एडीजी एसएन साबत मौके पर पहुंचे. एडीजी ने मौके पर पहुंच कर तहकीकात की और ग्रामीणों से बातचीत भी की. पूरे आश्रम का एडीजी ने गहनता से जायजा भी लिया. एडीजी ने सभी अधिकारियों को जल्द से जल्द इस वारदात का खुलासा करने के सख्त निर्देश जारी किए हैं.