उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई ट्रिपल मर्डर: घटनास्थल पर पहुंचे एडीजी जोन लखनऊ - ट्रिपल मर्डर केस की जांच

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में तीन लोगों की हत्या के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं मामले की जांच को लेकर एडीजी जोन लखनऊ एसएन साबत ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. उन्होंने जल्द ही मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया है.

अधिकारियों को दिए जांच के निर्देश.
अधिकारियों को दिए जांच के निर्देश.

By

Published : Sep 1, 2020, 7:13 PM IST

हरदोई:जिले में दलित समाज के एक बाबा, उनकी शिष्या व पुत्र की ईंट-पत्थरों से कूचकर निर्मम हत्या कर दी गयी. ट्रिपल मर्डर की इस घटना के बाद जिले के पुलिस अमले में हड़कंप मचा है. वहीं मामला जमीन विवाद से जुड़ा होने के कारण प्रशासनिक अमला भी तेजी से जांच में लगा हुआ है. साथ ही एडीजी लखनऊ जोन एसएन साबत भी मंगलवार दोपहर घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तहकीकात कर जिम्मेदारों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

टड़ियावां थाना क्षेत्र के कुआंमऊ गांव में 20 वर्षों से रह रहे झाड़-फूंक करने वाले बहुचर्चित बाबा हीरादास, साध्वी मीरादास व बाबा के पुत्र नेतराम की बीती रात ईंट-पत्थर से कूचकर निर्मम हत्या कर दी गयी. हत्या के कारणों का पता लगाने में अब पुलिस अमले के जिम्मेदार तेजी से जुट गए हैं. इस बड़ी वारदात की सूचना पाकर दोपहर में एडीजी एसएन साबत मौके पर पहुंचे. एडीजी ने मौके पर पहुंच कर तहकीकात की और ग्रामीणों से बातचीत भी की. पूरे आश्रम का एडीजी ने गहनता से जायजा भी लिया. एडीजी ने सभी अधिकारियों को जल्द से जल्द इस वारदात का खुलासा करने के सख्त निर्देश जारी किए हैं.

घटनास्थल पर पहुंचे एडीजी जोन लखनऊ.

एडीजी एसएन साबत ने बताया कि यह बाबा अपने गांव में झाड़-फूंक के लिए चर्चित थे. वहीं बाबा के ननिहाल पक्ष से उन्हें 30 से 35 बीघा जमीन मिली थी, जिसे बटाई पर उठाकर वह अपना भरण पोषण करते थे. उन्होंने कहा कि मंगलवार रात किसी ने दलित बाबा, उनकी शिष्या और बेटे की हत्या कर दी है, जिसकी जांच तेजी से चल रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह मामला किसी गैंग का नहीं बल्कि व्यक्तिगत रंजिश का प्रतीत हो रहा है. उन्होंने बताया कि बाबा का जमीन विवाद भी चल रहा था. उन्होंने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच करने में लगी हुई है. जल्द ही इस वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-इलाहाबाद हाईकोर्ट ने डॉक्टर कफील खान की तत्काल रिहाई का दिया आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details