उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: एडीजी लखनऊ ने कोविड 19 के लिए की गई व्यवस्थाओं का लिया जायजा - lockdown 3.0

एडीजी लखनऊ जोन एस एन साबत मंगलवार को कोविड-19 के मद्देनजर की गई व्यवस्थाओं और लॉकडाउन का जायजा लेने हरदोई पहुंचे. इस दौरान उन्होंने क्वारंटीन सेंटरों और कंट्रोल रूम का जायजा लिया.

lockdown in hardoi
एडीजी लखनऊ जोन ने किया हरदोई का दौरा.

By

Published : May 13, 2020, 5:47 PM IST

हरदोई: कोरोना महामारी के चलते की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेने मंगलवार को एडीजी लखनऊ जोन एस एन साबत ने हरदोई का दौरा किया. उन्होंने शहर में बने क्वारंटीन सेंटरों का और कलेक्ट्रेट में बने कंट्रोल रूम का जायजा लिया. साथ ही शहर कोतवाली की बैरकों का भी निरीक्षण किया. कोतवाली निरीक्षण के दौरान मेस में गंदगी पाए जाने पर एडीजी ने नाराजगी जताई.

राहत संबंधी कार्यों का एडीजी ने लिया ब्यौरा

एडीजी लखनऊ जोन एस एन साबत के औचक निरीक्षण से जिला प्रशासन और पुलिस महकमें में खलबली मची रही. सबसे पहले एडीजी ने पुलिस लाइन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. यहां बने मेस से लेकर पुलिस कर्मियों की बैरकों को जांचा. उन्होंने यहां नियमित रूप से सैनिटाइजेशन किए जाने के निर्देश दिए. जिले में कोविड-19 पर नियंत्रण पाने के लिए किए जा रहे राहत संबंधी कार्यों का भी एडीजी ने ब्यौरा लिया.

एडीजी ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस पर नियंत्रण और लोगों को महामारी से बचाने के लिए किए गए इंतजामों का जायजा लिया है. साथ ही बाहरी राज्यों से आने वाले कामगारों के स्वास्थ्य परीक्षण और रहने की व्यवस्थाओं को परखा है. उन्होंने समय-समय पर पुलिस की रैंडम जांच करवाए जाने की बात भी कही. एडीजी ने बताया कि फ्रंट लाइन पर जो पुलिस कर्मी कार्य कर रहे हैं, उनका समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाता है. ऐसे पुलिस कर्मियों को पीपीई किटें भी उपलब्ध कराई गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details