हरदोई:जिले में एडीजी लखनऊ जोन ब्रजभूषण ने शनिवार को पुलिस विभाग की आर्म्स व्यवस्था को खंगाला और उनके रख-रखाव के लिए निर्देश दिये. इसके अलावा सोशल मीडिया की आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर भी कड़े निर्देश दिए. साथ ही मीडिया से रूबरू होकर अपने जोन की आपराधिक उपलब्धियों की जानकारी भी गिनाए. एडीजी ने बताया कि पिछले 5 माह में माफियाओं की 125 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है.
कानपुर दंगे की घटना के बाद प्रदेश में पुलिस की सतर्कता और निगरानी काफी बढ़ गयी है. धार्मिक सदभाव कायम रखने के लिए पुलिस जन जागरूकता और सुरक्षा व्यवस्था की चौकसी के पूरे प्रयास कर रही है. ऐसे में हरदोई जिले में दो धर्मो के अराजकतत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर दो अलग-अलग थाना इलाको में धार्मिक भड़काऊ बयानबाजी कर आपसी सौहार्द और भाईचारे को बिगाड़ने का प्रयास किया गया था. लेकिन पुलिस ने वार्ता द्वारा स्थिति को काबू कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की है. इसकी जानकारी मिलते ही एडीजी लखनऊ जोन ब्रजभूषण शनिवार को हरदोई पहुंचे और एसपी राजेश द्विवेदी से वार्ता की. साथ ही अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.
इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक ब्रजभूषण ने नव निर्मित पुलिस कैफे गपशप का उद्घाटन किया. आर्मरी पहुंचकर असलहों के रख-रखाव की हकीकत परखी. साथ ही, उनसे सम्बन्धी कुछ आवश्यक निर्देश दिए। एडीजी ब्रजभूषण ने मीडिया से रूबरू होते हुए लखनऊ जोन की 1 जनवरी से 31 मई 2022 तक की पुलिस की कार्रवाई की उपलब्धियों के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि इन पांच महीनों में लखनऊ जोन में 1440 बड़े अपराधियों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई कर उनको जेल भेजा दिया गया है. इसके अलावा, 12 अपराधियों पर रासुका की कार्रवाई की गई और साथ ही उनकी संपत्ति भी जब्त कर ली गई.