हरदोई: सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद भी स्वास्थ्य महकमे की हालत सुधरने का नाम नहीं ले रही है. आलम यह है कि विगत कई वर्षों से जिले के अलग-अलग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात चिकित्सक कई सालों से गायब हैं. इसके लिए जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य निदेशालय को पत्र लिखा है और अब इस पूरे मामले की जांच अपर निदेशक स्वास्थ्य को सौंपी गई है. जिलाधिकारी ने इस मामले में गायब 29 चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. अब इस मामले में जांच रिपोर्ट आने के बाद कई वर्षों से गायब चिकित्सकों पर कार्रवाई होगी और उनकी सेवा समाप्त की जाएगी.
- ड्यूटी से 29 चिकित्सकों के गायब होने का यह मामला हरदोई जिले का है.
- जहां विगत 2013 से जनपद के अलग-अलग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात चिकित्सक गायब हैं.
- बिना किसी कारण के और बिना सूचना दिए ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं.
- सीएमओ की जांच में 29 चिकित्सक पिछले 7 साल से अपनी ड्यूटी से गायब हैं.
इसे भी पढ़ें-हरदोई: निजी संस्थानों को बनानी होगी पार्किंग, जिला प्रशासन ने भेजा नोटिस