हरदोई: जिले में विकास कार्यों को लेकर लापरवाही बरतना ग्राम पंचायत अधिकारियों को महंगा पड़ गया. दरअसल, मिशन कायाकल्प के तहत जनपद के प्राथमिक विद्यालयों में विभिन्न कार्य कराए जाने थे. इन सभी कार्यों को एक अभियान के तहत लिया गया था, ताकि प्राथमिक विद्यालयों की दशा को सुधारा जा सके. लेकिन मिशन कायाकल्प के इस कार्यक्रम में 94 ग्राम पंचायत सचिवों ने लापरवाही बरती, जिसके चलते विकास कार्यों को पूरा नहीं किया जा सका. वहीं समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए मरम्मत कार्य पूर्ण होने तक सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों का वेतन रोक दिया है.
मिशन कायाकल्प के तहत जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय और पंचायत भवनों का निर्माण कराया जाना था. इसके अलावा जनपद के कई विकास खंडों में चयनित ग्राम पंचायतों में मिशन कायाकल्प के तहत प्राथमिक विद्यालयों का कायाकल्प किया जाना था. इसके तहत प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री वॉल, वॉल पेंटिंग, फर्श, पेयजल व्यवस्था, शौचालय सहित 14 बिंदुओं पर कार्य किए जाने थे. प्रशासन ने मिशन कायाकल्प के इस कार्यक्रम को अभियान के तहत लिया था, लेकिन जनपद के कई ग्राम पंचायत सचिवों ने इसमें लापरवाही बरती.