हरदोई: जिले के अहिरोरी विकासखंड के बेसिक शिक्षा विभाग के जूनियर और प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे मील के तहत बच्चों को दिए जाने वाले दूध के 4 पैकेट में पानी मिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय के प्रधानाचार्य को सस्पेंड कर दिया है. इसके अलावा सहायक अध्यापक, शिक्षा मित्र और रसोईया पर भी कार्रवाई की गई है. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इन सबका वेतन रोक दिया है. इस मामले की संयुक्त जांच दो खंड शिक्षा अधिकारियों को सौंपी गई है. वहीं अहिरोरी विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी से भी इसको लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है.
हरदोई: दूध में पानी मिलाने के मामले में प्रधानाचार्य निलंबित, कई का रोका वेतन - हरदोई की खबर
यूपी के हरदोई जिले में प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे मील के तहत बच्चों को दिए जाने वाले दूध में पानी मिलाने का वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले को संज्ञान में लेकर प्रशासन ने स्कूल के प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया है.
बच्चों के दूध में मिलाया पानी
- मामला अहिरोरी के मसीत गांव के बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक और जूनियर स्कूल का है.
- विद्यालय में बच्चों को मध्याह्न भोजन योजना के तहत वितरित किए जाने वाले दूध में पानी मिलाने का वीडियो वायरल हुआ था.
- यह वीडियो पिछले बुधवार का बताया जा रहा है.
- इस वीडियो के सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद मामले का संज्ञान लेते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी को मौके पर जांच के लिए भेजा था.
- इसके बाद प्रशासन द्वारा विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम वर्मा को निलंबित कर दिया गया है.
- सहायक अध्यापक राजकिशोर, शिक्षामित्र और रसोईया छाया सहित विद्यालय के समस्त स्टॉफ का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं.
- इसके साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी अहिरोरी से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है.
- प्रशासन ने विकासखंड टड़ियावां के खंड शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को संयुक्त रूप से इस मामले की जांच करने की जिम्मेदारी सौंपी है.
- प्रशासन का दावा है कि जांच में दोषी पाए जाने पर सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
अहिरोरी विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय मसीत में दूध में पानी मिलाए जाने का वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में विद्यालय के प्रधानाचार्य नीलम वर्मा को निलंबित कर दिया गया है, जबकि विद्यालय के बाकी सहायक अध्यापक शिक्षा मित्र और रसोईया सहित समस्त स्टॉफ का वेतन रोक दिया गया है. इस मामले में दो खंड शिक्षा अधिकारियों को संयुक्त रूप से जांच सौंपी गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
-संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी